सीवान : एआईएमआईएम नेता आरीफ जमाल की हत्याकांड का पुलिस ने किया उद्भेदन, दो गिरफ्तार
सीवान से बड़ी खबर है, जहां पुलिस ने 24 घंटे के अंदर फास्टफूड दुकानदार और एआईएमआईएम नेता आरीफ जमाल हत्याकांड का उद्भेदन करते हुए हत्या में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.
सोमवार एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी जानकारी देते हुए बताया कि आरीफ जमाल की हत्या जेल में बंद कुख्यात अपराधी रिशु पांडेय के इशारे पर की गई थी. हत्या में शामिल दो अपराधियों, जिन्होंने आरीफ जमाल पर गोलियां चलाई थी, असांव थाना क्षेत्र के करमौल गांव निवासी उदयनाथ मिश्रा के पुत्र राजन मिश्रा उर्फ अर्चित मिश्रा और एमएच नगर थाना क्षेत्र के इजरा चांदपुर गांव निवासी कमलेश यादव के पुत्र रोहित यादव उर्फ लाडला को गिरफ्तार किया है. एसपी ने बताया कि दोनो सीवान जेल में बंद रिशु पांडेय के आदमी हैं, रिशु पांडेय की आरीफ जमाल से किसी बात को लेकर अदावत थी, जिस कारण रिशु पांडेय के कहने पर दोनो ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर 23 दिसंबर की रात आरीफ जमाल के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के कुतुब छपरा गांव स्थित चाउमिन और अंडे की दुकान पर हमला कर गोली मारकर उसकी हत्या कर डाली. वहीं एसपी ने बताया गिरफ्तार दोनो अपराधियों द्वारा गत 19 दिसंबर की संध्या नगर थाना क्षेत्र के बबुनिया रोड स्थित सीवान ग्लास हाउस पर फायरिंग की गई थी, वहीं 22 दिसंबर की देर शाम एमएम कॉलोनी स्थित रफी अहमद के मकान पर भी गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया था. दोनो ने इन तीनों घटना में अपनी संलिप्तता को स्वीकार कर लिया है. एसपी ने बताया कि दोनों टॉप 10 अपराधियों की सूची में थे. वहीं एसपी ने बताया कि रिशु पांडेय को रिमांड पर लेने के बाद सभी बातें खुलकर सामने आ जायेंगी कि आखिर उसने आरीफ जमाल की किस कारण से हत्या करवाई और दोनो जगह पर फायरिंग क्यों करवाई थी. फिलवक्त, पुलिस दोनो के दो फरार साथियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी है.
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार दोनो अपराधियों के पास से दो देसी पिस्टल, छः जिंदा गोली, एक किलो चरस, दो मोबाइल फोन व 1660 रुपया नगद बरामद किया गया है. दोनों पर अलग-अलग थानों में दर्जनों चोरी के मामले दर्ज हैं. गिरफ्तार राजन मिश्रा उर्फ हर्षित मिश्रा के ऊपर हुसैनगंज थाना में सात मामले दर्ज हैं, जबकि नगर थाना में तीन व सराय ओपी में एक केश दर्ज है. लूट छिनतई जैसे मामले दर्ज हैं. वही दूसरा रोहित यादव उर्फ लाडला पर हुसैनगंज थाना में सात, नगर थाना में दो, सराय थाना में एक, सिसवन थाना में दो व रघुनाथपुर थाना में एक मामला दर्ज है.
सीसीटीवी फुटेज से हुई पहचान
बता दें कि तीनों मामलों में सीसीटीवी फुटेज से अपराधियों की पहचान हुई है. बाइक चलाने वाले अपराधी फरार हैं जबकि फायरिंग करने वाले दोनों अपराधी गिरफ्तार हो गए हैं. फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. (समरेंद्र कुमार ओझा के साथ अभिषेक श्रीवास्तव की रिपोर्ट).
Comments are closed.