चाईबासा : अवैध लॉटरी टिकट विक्रेताओं के विरुद्ध चला पुलिस का डण्डा, एक गिरफ्तार
चाईबासा शहर में भोले भाले लोगों को चंद मिनटों में लखपति बनाने का सपना दिखा अवैध लॉटरी टिकट बेचने वालों लॉटरी टिकट विक्रेताओं के खिलाफ मंगलवार को पुलिस ने अभियान चलाकर छापेमारी की. जिसमे एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया.
बता दें कि सदर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार के नेतृत्व में कोर्ट रोड, पुराना अनुमंडल कार्यालय परिसर, बस स्टैंड, जेएमपी चौक, बिरसा चौक, एसपीजी मिशन, शहीद चौक, बड़ी बाजार पानी टंकी के पास थाना पुलिस पदाधिकारी एवं QRT टीम के साथ अवैध लॉटरी बेचने वालों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया. बस स्टैंड के पास से लॉटरी विक्रेता मो जावेद उर्फ मुन्ना को अवैध लॉटरी टिकट के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध सुसंगत धाराओ के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर, मंडल कारा चाईबासा भेज दिया गया. वहीं गिरफ्तार अभियुक्त के अन्य सहयोगी मुनकी शर्मा, शुभम बंगाली, रामु कुमार प्रजापति, विकास मछुवा की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
इधर, दुसरी ओर चक्रधरपुर अनुमंडल मुख्यालय क्षेत्र में अवैध लॉटरी टिकट बेचने का कार्य धड्डले से चल रहा है. सूचना है कि अवैध लॉटरी टिकट का प्रिटिंग कारखाना भी चक्रधरपुर से संचालन हो रहा है. टिकट प्रिटिंग कार्य बड़े पैमाने पर पिंटु प्रधान नामक व्यक्ति द्वारा किये जाने की सूचना है तथा जाहिद व जशमिन नामक व्यक्ति अवैध टिकट बेचने का काम करते हैं. (संतोष वर्मा की रिपोर्ट).
Comments are closed.