सीवान : छात्रों के हाथों कुत्ते का शव फिकवाने के मामले में आरोपी प्रधानाध्यापक निलंबित
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान के पचरुखी अंचल क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले राजकीय मध्य विद्यालय मटुक छपरा में छात्रों के हाथो मरे हुए कुत्ते का शव फिकवाए जाने के मामले में आखिरकार प्रधानाध्यापक के ऊपर गाज गीर गयी. गुरूवार को डीपीओ स्थापना अमेरिका प्रसाद ने आरोपी प्रधानाध्यापक निशिकांत श्रीवास्तव को निलंबित करते हुए उनके निलंबन का आदेश जारी कर दिया.
बता दें कि लगभग एक माह पूर्व स्कूल में मरे हुए एक कुत्ता के शव को छात्रों द्वारा फेकवाने का एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसको अभी भारत ने सबसे पहले खबर के रूप में प्रसारित किया. खबर के प्रकाशन के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और सीवान डीएम महेंद्र कुमार ने उसकी जांच का निर्देश डीपीओ एसएसए समर बहादुर सिंह को दिया. जांच में उक्त आरोप को सही और सत्य पाया गया. जिसपर जांच टीम ने कार्रवाई के लिये अनुशंसा की. जिसके बाद डीपीओ स्थापना ने उन्हें निलंबित कर दिया. निलंबन अवधि में निशिकांत श्रीवास्तव का मुख्यालय नौतन बीआरसी सुनिश्चित किया गया है.
वहीं दुसरी ओर जांच में स्कूल के शिक्षकों के बीच आपसी रंजिश का मामला सामने आने के बाद कार्यरत सभी सातों नियोजित शिक्षकों को किसी दूसरे स्कूल में स्थानांनतरण के लिये प्रखंड विकास पदाधिकारी पचरूखी को पत्र लिख है. इधर, बीडीओ डॉ इस्माईल अंसारी ने बताया कि पत्र अभी प्राप्त नहीं हुआ है. पत्र प्राप्त होने के बाद तत्काल उनका स्थानांनतरण कर दिया जायेगा.
Comments are closed.