कैमूर : 29 पुड़िया हीरोइन के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, साढ़े चार हजार नकद रुपए भी बरामद
कैमूर से बड़ी खबर है, जहां भभुआ में धड़हल्ले हीरोइन की बिक्री हो रही है. आए दिन रोज ही हिरोइन पीने वाले युवकों और तस्करों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा रहा है. रविवार को पुलिस ने 29 पुड़िया हीरोइन के साथ तीन हिरोइन के तस्करों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही 45 सौ नकद रुपए भी बरामद किये गए हैं.
इस संबंध में भभुआ डीएसपी शिव शंकर कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि आज पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि भभुआ एकता चौक के दक्षिण साइड में मुन्नी सिंह की गली में तीन व्यक्ति घूम घूम कर हीरोइन की बिक्री कर रहे हैं. वहीं सूचना के आधार पर भभुआ थाना द्वारा विधिवत छापामारी किया गया, जिसमें तीन व्यक्ति 29 पुड़िया हीरोइन के साथ बेचते हुए पकड़े गए. जिन्हें मादक पदार्थ बेचने के वजह से गिरफ्तार कर लिया गया है तथा उनके पास से 4500 रुपए कैश भी बरामद किया गया है. गिरफ्तार तस्करों में भभुआ वार्ड नंबर 11 निवासी अनिल प्रसाद गोंड का पुत्र विकास कुमार गोंड उर्फ विलायती, वार्ड नंबर 18 निवासी बसंत केसरी का पुत्र राज केसरी तथा तीसरा वार्ड नंबर 15 निवासी नसरुद्दीन सिद्दीकी का पुत्र चांद सिद्दीकी बताया जाता है. सभी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.
डीएसपी ने बताया कि उनके द्वारा पूछताछ में बताया गया है कि यह हीरोइन मोहनिया से खरीद कर लाते हैं और यहां भेजते हैं. जिसको लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है. वहीं भभुआ डीएसपी ने यहां के युवाओं से अपील करते हुए कहा कि हीरोइन गलत चीज है, इसे नहीं पीना चाहिए. इससे परिवार और समाज सभी बर्बाद होता है, इसलिए हीरोइन ना पिए और सेहत बनाएं और अपने परिवार में बने रहें. अन्यथा पकड़े जाने पर कार्यवाई किया जायेगा. वहीं उन्होंने लोगों से भी अपील किया कि अगर आपको भी कहीं हिरोइन की तस्करी करते हुए कोई दिखे तो इसकी सूचना पुलिस को दें, ताकि पुलिस उनसभी को गिरफ्तार कर सके. सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.