मोतिहारी : सीएम नीतीश कुमार आयेंगे केसरिया, नवनिर्मित कैफेटेरिया का करेंगे उद्घाटन
मोतिहारी में सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को केसरिया आयेंगे. मुख्यमंत्री का आगमन दिन के करीब 12 बजे हेलीकॉप्टर से होगा. केसरिया बौद्ध स्तूप के सामने एस एच 74 के किनारे जिला प्रशासन की ओर से हेलीपैड का निर्माण कराया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विश्व प्रसिद्ध केसरिया बौद्ध स्तूप के समीप करोड़ों की लागत से देसी-विदेशी पर्यटकों की सुविधा के लिए बने कैफेटेरिया का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही वे 19.77 करोड़ की लागत से बनने वाले टूरिस्ट फैसिलिटी सेन्टर का शिलान्यास भी करेंगे.
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की सफलता और चाक चौबंद सुरक्षा को लेकर जिले के डीएम सौरभ जोरवाल एवं एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने नवनिर्मित कैफेटेरिया और कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया. दोनों अधिकारियों ने अपने अधीनस्थ पदाधिकारियों एवं कर्मियों को कई दिशा निर्देश भी दिए. प्राप्त जानकारी के अनुसार, विश्व प्रसिद्ध बौद्ध स्तूप, नवनिर्मित कैफेटेरिया, हेलीपैड और एस एच 74 पर भारी संख्या में दंडाधिकारियों एवं पुलिस बल की तैनाती की जाएगी.
मिल रही जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री केसरिया में सिर्फ कैफेटेरिया का उद्घाटन और विकास योजनाओं का शिलान्यास ही करेंगे. मंगलवार को मुख्यमंत्री की केसरिया में कोई जनसभा नहीं होगी. केसरिया में कैफेटेरिया का उद्घाटन और योजनाओं के शिलान्यास के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पुनः पटना लौट जायेंगे. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).
Comments are closed.