सीवान : विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर प्रदर्शनी क्रिकेट मैच का आयोजन, राष्ट्रगान गाकर हुआ मैच का आगाज़
सीवान में सोमवार को विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर डिफरेंटली-एबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ बिहार के तत्वावधान में बिहार दिव्यांग क्रिकेट टीम और सीवान पप्पू क्रिकेट अकादमी (सामान्य खिलाड़ियों) के बीच प्रदर्शनी क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया.
स्थानीय राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित इस प्रदर्शनी क्रिकेट मैच का उद्घाटन पूर्व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडये और विधान पार्षद विनोद जायसवाल ने डीसीएबी बिहार के अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता, डीसीएबी सीवान के संरक्षक विकास कुमार सिंह उर्फ जिशु सिंह और डीसीएबी सीवान के अध्यक्ष डॉ संजय कुमार सिंह के साथ संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया.
वहीं मैच शुरू करने से पहले संरक्षक विकास कुमार सिंह उर्फ जिशु सिंह, कोषाध्यक्ष अभिषेक श्रीवास्तव और जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अजय तिवारी की अगुवाई में दोनों टीमों के साथ-साथ डीसीएबी के सभी सदस्यों और दर्शकों ने राष्ट्रगान गाया. जबकि मैच के निर्णायक समय में बिहार विधान सभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने पहुंच कर मैच का आनंद उठाया और खिलाड़ियों के बीच पुरस्कार का वितरण किया.
बता दें कि पप्पू क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. इस दौरान बिहार दिव्यांग क्रिकेट टीम ने 20 ओवर के इस खेल में पहली पारी खेल कर 8 विकेट के नुकसान पर 143 रन का लक्ष्य दिया, जिसमें सर्वाधिक रन बिहार दिव्यांग क्रिकेट टीम के विकेटकीपर पंकज ने 41 गेंद पर 55 रन और कुणाल शर्मा ने 33 बॉल में 42 रन बनाकर बढ़िया खेल का प्रदर्शन दिया. प्रदर्शनी क्रिकेट मैच में पप्पू क्रिकेट अकादमी ने छः विकेट से मैच में जीत हासिल की. वहीं इस मैच में बिहार दिव्यांग क्रिकेट टीम के पंकज को मैन ऑफ द मैच दिया गया. मैच की कमेंट्री वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद रंजन और अरविंद पाठक ने की.
मौके पर डीसीएबी सीवान के उपाध्यक्ष निरंजन कुमार, आलोक कुमार सिंह, सयुंक्त सचिव आबिद राज, कुमार कार्तिकेय आनंद, विकाश कुमार, मेहनाज अहमद उर्फ पप्पू, मीडिया प्रभारी अभिषेक उपाध्याय, शिल्पा शाह, कोच रिजवान अहमद और महिला विंग अध्यक्ष रूपल आनंद, ऋचा परासर सहित सैकड़ों की संख्या में खेलप्रेमी-दर्शक मौजूद रहें. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.