सीवान : बड़हरिया में पिता-पुत्र ने की गोलीबारी, शौच कर रही महिला समेत एक युवक घायल
सीवान में बड़हरिया थाना क्षेत्र के तीन भेड़िया गांव में रविवार की रात में गोलीबारी का मामला सामने आया है. गोलीबारी में शौच करने बैठी एक महिला और एक युवक घायल हो गए. जिन्हे उपचार के लिए सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार, तीन भेड़िया गांव की महिला अपने बच्चो के साथ बड़हरिया-सीवान मुख्य पथ के किनारे रविवार की रात्रि में शौच के लिए बैठी थी. इसी दौरान कुछ दूरी पर स्थित एक मकान से गोलीबारी शुरू हो गई. गोलीबारी की आवाज सुनकर घर से बाहर निकले एक युवक को भी गोली लग गई. अचानक हुई इस गोलीबारी से आसपास अफरा तफरी का माहौल बन गया. गोली लगने के कारण महिला एवं युवक घायल हो गए.आनन-फानन में महिला एवं युवक को परिजन द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दोनों का इलाज चल रहा है. महिला की पहचान तीन भेड़िया निवासी विद्यावती देवी के रूप में जबकि युवक की पहचान अरविंद शर्मा के रूप में हुई है.
बताया जाता है कि महिला बड़हरिया-सीवान मुख्य पथ के तीन भेड़िया के पास सड़क किनारे शौच कर रही थी कि कुछ ही दूरी पर स्थित एक मकान के छत से पत्थर बाजी एवं गोलीबारी शुरू हो गई, जिसमें महिला एवं युवक घायल हो गए. इस गोली बारी की सूचना पुलिस को दी गई. गोलीबारी की सूचना मिलते ही पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष पंकज कुमार के नेतृत्व एसआई ज्ञान प्रकाश, मनोरंजन कुमार, दुर्गा कुमारी राजकूमार कश्यप, सोनी कुमारी, शशि भूषण सिंह समेत पुलिस बल की टीम ने घटनास्थल पर पहुंची. वहीं गोलीबारी की सूचना पर एसडीपीओ फिरोज आलम, इंस्पेक्टर जयप्रकाश पंडित भी घटनास्थल पर पहुंच गए थे.
घटनास्थल पर पहुंचते ही पुलिस टीम घटना की जानकारी में जुट गई और त्वरित कार्रवाई करते हुए जिस मकान के छत से गोलीबारी की घटना सामने आई थी, उस मकान में छापामारी करने पहुंची. पुलिस को देख गोलीबारी में शामिल दोनो आरोपी भागने लगे, लेकिन पुलिस ने दौड़कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों को गिरफ्तार कर जब उनके घर की तलाशी ली गई तो पलंग के नीचे से एक पिस्टल, चार जिंदा कारतूस, 10 देसी बम पुलिस ने बरामद किया है. गिरफ्तार पिता-पुत्र की पहचान तीन भेड़िया निवासी मंसूर अली के पुत्र गुलाम अली एवं गुलाम अली के पुत्र आसिफ राजा के रूप में की गई है. मामले में पुलिस ने दोनों के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज कर सोमवार को जेल भेज दिया है. वहीं पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि शांति व्यवस्था को लेकर घटनास्थल के पास पुलिस की व्यवस्था कर दी गई है. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.