सीवान : नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन द्वारा हसनपुरा प्रखंड में पत्रकारिता के वर्त्तमान दौर में संगठन की भूमिका विषय पर परिचर्चा का आयोजन, प्रखंड के सभी पत्रकारों ने की शिरकत
सीवान में रविवार को पत्रकारों के हित के लिए कार्यरत संस्था नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन द्वारा हसनपुरा प्रखंड में पत्रकारिता के वर्त्तमान दौर में संगठन की भूमिका पर एक परिचर्चा का आयोजन हुआ. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता, राष्ट्रीय संगठन सचिव अभिषेक श्रीवास्तव, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अरविंद पाठक, राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य दीनबंधू सिंह, प्रमंडल अध्यक्ष निरंजन कुमार, सचिव अतुल श्रीवास्तव, सीवान जिला अध्यक्ष मणिकांत पांडेय, जिला महासचिव प्रमोद रंजन व जिला सचिव आबिद राज समेत सीवान के नामचीन पत्रकारों ने शिरकत किया और अपने वक्तव्य एवं विचार प्रकट किए.
इस अवसर पर राष्ट्रीय संगठन सचिव सह विधि सलाहकार ने कहा कि वर्त्तमन दौर में पत्रकारिता काफी चुनौती पूर्ण हो गई है. आज हर किसी का संगठन है, चाहे वह कोई अधिकारी हो, राजनीतिक व्यक्ति हो या फिर कोई अपराधी. किसी की कमियों को उजागर करने पर वे औरवुंका पूरा संगठन पत्रकार का दुश्मन हो जाता है, ऐसे में पत्रकारों को भी संगठित होने की नितांत आवश्यकता है. संगठन न सिर्फ संरक्षण देता है बल्कि अनुशासन भी सिखाता है. उन्होंने कहा कि संगठन एक परिवार की तरह होता है, जहां किसी को किसी भी प्रकार का संकट आने पर पूरे परिवार से बल मिलता है. बिना संगठित हुए हम एक अनाथ की तरह हैं. इन्हीं सोच को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता के नेतृत्व में नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन का गठन किया गया और बिहार के सभी जिलों के साथ साथ देश के तकरीबन 11-12 राज्यों और पड़ोसी देश नेपाल तक नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन का विस्तार हो चुका है.
कार्यक्रम के शुरुआत के पूर्व हसनपुरा प्रखंड इकाई की तरफ से राष्ट्रीय, सारण प्रमंडल और जिले से आए पदाधिकारियों को अंग वस्त्र एवं पुष्प माला पहना कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता हसनपुरा इकाई के अध्यक्ष दिलशाद हुसैन उर्फ प्यारे बाबू ने की, जबकि मंच संचालन राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अरविंद पाठक ने किया. कार्यक्रम के अंत में हसनपुरा प्रखंड अध्यक्ष प्यारे बाबू ने सभी के प्रति आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापन दिया.
मौके पर हसनपुरा प्रकांड सचिव महावीर कुमार, महासचिव उमा शंकर, संयुक्त सचिव रोनक खान, कोषाध्यक्ष समीर हासमी के अलावें दरौंदा के पत्रकार ब्रजेश कुमार, एफ आलम, एस कुमार, रवींद्र गुप्ता, इम्तीयाज अहमद, शबाब हुसैन, सत्येंद्र कुमार, सैहेल खान आदि मौजूद रहें. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.