Abhi Bharat

गोपालगंज : गंडक का जलस्तर स्थिर, दियारा में कटाव की आशंका ‌से राहत

गोपालगंज जिले में गंडक नदी की धारा पिछले 24 घंटे से स्थिर पड़ गई है. रविवार की देर शाम पश्चिमी चंपारण जिले के वाल्मीकिनगर बराज के छोड़ी गई 73 हजार क्यूसेक पानी सोमवार को जिले से गुजरा. ऐसे में नदी के जलस्तर में पांच सेंटीमीटर वृद्धि हुई है. डुमरियाघाट में नदी का जलस्तर खतरे के लाल निशान से दस सेंटीमीटर नीचे है. जबकि मटियारी मीटर गेज पर नदी का जलस्तर लाल निशान से 15 सेंटीमीटर नीचे बताया गया. जलस्तर में वृद्धि होने की साथ ही धारा स्थिर पड़ गई है.

बता दें कि नेपाल के पोखरा व भैरवा इलाके में रविवार की दोपहर हल्की बारिश हुई थी, जिससे बराज से पानी छोड़े जाने की मात्रा महज दस हजार क्यूसेक बढ़ा दी गई थी. सोमवार से स्थिति फिर सामान्य हो गई है. सोमवार की दोपहर तक बाराज से गंडक नदी में 65200 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. बाढ़ नियंत्रण विभाग के सहायक अभियंता सचिन कुमार ने बताया कि नदी के जलस्तर में आंशिक रूप से वृद्धि हुई है. अगले 24 घंटे के दौरान जलस्तर में दस सेंटीमीटर कमी आने की संभावना है. उन्होंने कटाव की संभावना से इनकार किया है.

उधर गंडक नदी के जलस्तर में तेजी से कमी आने के बाद दियारा क्षेत्र में बसे लोग कटाव की आशंका से सहमें नजर आ रहे थे. लेकिन, नदी की धारा स्थिर पढ़ने की वजह से लोग राहत की सांस ले रहे हैं. ग्रामीणों की माने तो गंडक का जलस्तर लाल निशान से 50 सेंटीमीटर नीचे उतरने के बाद डीआरएम कटाव की संभावना बढ़ जाती है. (हितेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.