गोपालगंज : निजी क्लीनिक में इलाज के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने किया हंगामा-तोड़फोड़
गोपालगंज में नगर थाना क्षेत्र के घोष मोड़ के पास स्थित एक निजी क्लीनिक में इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई. महिला के मौत के बाद डॉक्टर क्लीनिक छोड़ फरार हो गया. वहीं महिला के परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही के आरोप लगाकर क्लीनिक में जमकर तोड़फोड़ करते हुए हो हंगामा किया. इस बीच मौके पर अफरा तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई.
वहीं घटना की सूचना पाकर नगर थाना की भारी संख्या में पुलिस पहुंच कर अक्रोशित लोगो को समझा बुझा कर मामला शांत कराया. मृतका की पहचान माझा घर थाना क्षेत्र के जगन्नाथ जगन्नाथ गांव निवासी हैदर अली की पत्नी गुड्डी खातून के रूप में की गई.
बताया जाता है कि मृतका गुड्डी की शादी अक्टूबर 2021 में हैदर अली के साथ हुई थी. शादी के बाद वह गर्भवती हुई और जिसके बाद प्रसव पीड़ा होने के बाद उसे परिजन इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में लेकर पहुंचे, जहां उसका ऑपरेशन किया गया. जिसके बाद एक बच्चे ने जन्म लिया, लेकिन महिला की स्थिति खराब होती जा रही थी. परिजन डॉक्टर से बार बार कह रहे थे की उसे कही अन्य जगह भेज दिया जाए. लेकिन, डॉक्टर ने सब ठीक हो जाने के बात कहकर उसे नही भेजा. परिजनो ने बताया कि डॉक्टर ने खून की मांग किया जिसके बाद खून दिया गया. बावजूद स्थिति में सुधार नही हुआ. बार-बार कहा गया कि कही दूसरे जग रेफर किया जाए लेकिन डॉक्टर पैसे के कारण दूसरे जगह नही भेजा, जिसके कारण उसकी मौत हो गई. वही इस घटना के बाद डॉक्टर क्लिनिक छोड़ कर फरार हो गए, महिला की मौत होने के बाद परिजन क्लिनिक में तोड़ फोड़ करने लगे. सूचना पाकर भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज आक्रोशित लोगो को समझा बुझा कर मामला शांत करवाया. (हितेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट).
Comments are closed.