सीवान : बड़हरिया में जहरीले सांप काटने से युवक की मौत
सीवान में बड़हरिया थाना क्षेत्र के शिवधरहाता गांव के एक 24 वर्षीय युवक की सर्पदंश से बुधवार को मौत हो गई. सर्पदंश के बाद युवक का अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसी बीच युवक की तबीयत बिगड़ गई और उसी दौरान उसकी मौत हो गई.
मिली जानकारी के अनुसार, मृत युवक शिवधर हाता निवासी हवारी खलील मियां का 24 वर्षीय पुत्र शमशाद अहमद बताया जाता है. वह घर पर ही रहकर खेती-बाड़ी का कार्य करता था. वह बुधवार को लगभग 12 बजे दिन में सब्जी की खेती के लिए घर से 200 गज दूर स्थित बसवारी से बांस काट रहा था, इसी दौरान उसे जहरीले सांप ने काट दिया. युवक ने तुरंत इसकी सूचना परिजनों को दी, सूचना मिलते ही परिजन युवक को लेकर बडहरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. लेकिन, वहां युवक की हालत गंभीर देख सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. सीवान सदर अस्पताल पहुंचते ही उसकी तबियत और बिगड़ती गई और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया. डॉक्टर उसे अमृत घोषित कर दिया.
वहीं मौत की खबर जैसे ही परिजनों को मिली परिवार में कोहराम मच गया. पत्नी, बच्चे सभी रोने चिल्लाने लगे और गांव में शोक की लहर दौड़ गई. मृत युवक दो भाइयों में सबसे बड़ा भाई था. पांच साल पहले उसकी शादी हुई थी, उसको एक लड़का और एक लड़की है. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.