बेगूसराय : डायल 112 आपातकालीन में जिले को मिला प्रथम स्थान
बेगूसराय में 112 वाहन को बिहार में जिले को प्रथम स्थान दिलाने में बेहतर काम करने वाले 16 पुलिस अधिकारी व कर्मियों को एसपी योगेंद्र कुमार ने सम्मानित किया. एसपी ने डायल 112 वाहन के नोडल अधिकारी व मुख्यालय डीएसपी निशित प्रिया केंद्र के प्रभारी दरोगा अमित सिंह व अन्य कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर उनका हौसला बढ़ाया.
वहीं एसपी ने बताया कि जुलाई माह में ओवरऑल बेगूसराय फिर से डायल 112 के सेवा देने में बिहार में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ जो कि जिले के लिए गौरव की बात है और यह सम्मान पुलिस अधिकारियों व कर्मियों के लिए समर्पित है. घटनास्थल पर 112 डायल वाहन को पहुंचने में 9 मिनट 15 सेकेंड के साथ पूरे सूबे में पहला स्थान मिला है. उन्होंने यह भी बताया कि 112 डायल ग्रामीण इलाकों में 15 मिनट के अंदर और शहरी क्षेत्रों में 5 मिनट के अंदर पहुंचने का लक्ष्य है.
बता दें कि डायल 112 वाहन के बखरी पुलिस का सबसे बेहतर योगदान रहा है. एसपी से बेहतर सम्मान के लिए मुख्यालय डीएसपी समेत अन्य कर्मी में खुशी है और सभी ने एसपी योगेंद्र कुमार के प्रति आभार प्रकट किया है. एसपी योगेंद्र कुमार के बारे में अधिकारी और कर्मियों ने कहा कि हम लोगों को एसपी सर के मार्गदर्शन में काम करने में नई उर्जा के साथ कार्य करने में बल मिलता है. सरकार के इस महत्वपूर्ण निर्णय और फैसले को जन-जन तक पहुंचने में कामयाबी मिल रही है, डायल 112 के नोडल अधिकारी मुख्यालय निशीत प्रिया, डायल 112 केंद्र के सहायक पुलिस अवर निरीक्षक अमित सिंह व सहायक अवर निरीक्षक सत्येंद्र कुमार के अलावा पुलिस बल के निभा कुमारी, सोनम कुमारी, सुशीला कुमारी, राम योगेंद्र और विक्की कुमार सहित इत्यादि मौजूद रहें. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.