कैमूर : भभुआ सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मरीज की मौत, परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाकर किया हंगामा
कैमूर के भभुआ सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मरीज की मौत हो जाने को लेकर परिजनों ने जमकर हंगामा किया. हंगामा को देखते हुए पुलिस बल बुलानी पड़ी.
बताया जाता है कि 22 वर्षीय युवक चुनमुन कुमार जो भभुआ थाना के नाराव के रहने वाला था, आज सुबह उसकी छाती में दर्द होने लगा तो परिजनों ने उसे भभुआ सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी इलाज की जा रही थी पर मरीज की सीरियस हालत देख डॉक्टरों ने बीएचयू रेफर कर दिया. वहीं परिजनों ने बीएचयू ले जाने में असमर्थता जताया. जिसका नतीजा हुआ कि मरीज की मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया.
मरीज के परिजनों ने आरोप लगाया कि इलाज में लापरवाही के कारण उसकी मौत हुई है. एम्बुलेंस भी समय पर नहीं आने के कारण बाहर ले जाने में देरी हुई, जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ विनोद कुमार ने बताया कि एक मरीज सीरियस हालत में भर्ती हुआ था इलाज किया गया पर सीरियस हालत को देखते हुए बीएचयू बनारस रेफर किया गया पर मरीज के परिजनों ने बाहर ले जाने में खुद को असमर्थ बताया और कहा कि कुछ परिजन आने वाले हैं, आने के बाद ले जाएंगे. यह लिखित भी दिए पर कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई. (प्रमोद कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.