नालंदा : ग्रामीणों ने दारोगा और पुलिस कर्मियों को बीच सड़क दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, सड़क जाम के दौरान समझाने गए थे अधिकारी
नालंदा से बड़ी खबर है, जहां शनिवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने दारोगा और पुलिस कर्मियों को बीच सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. घटना चंडी थाना क्षेत्र की है, जहां हथकट्टा मोड़ के समीप सड़क हादसे में जख्मी छात्रा की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीण सड़क जाम कर मुआवजे की मांग कर रहे थे. आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने गए चंडी थाना के जमादार विश्वनाथ यादव के साथ हाथापाई करते हुए ईट पत्थर और लाठी डंडे से बीच सड़क दौड़ा दौड़ा कर पीटा.
बताए जाता है कि हिलसा थाना क्षेत्र के भट्टबीघा निवासी अरुण प्रसाद की 16 वर्षीय पुत्री निशा कुमारी 10 मई को साइकिल से स्कूल जा रही थी. इसी दौरान रास्ते में ऑटो पर सवार बदमाश ने उसका ओढ़नी खींच लिया जिससे वह गिर कर जख्मी हो गई. इलाज के दौरान शनिवार की सुबह उसकी मौत हो गई.
वहीं मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने चंडी थाना क्षेत्र के हथकट्टा मोड़ के समीप शव को सड़क पर रख जाम लगा कर कार्रवाई की मांग कर रहे थे. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.