बेगूसराय : मकान ढलाई करने जा रहे मजदूरों की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, 40 घायल
नूर आलम
बेगूसराय में रविवार को मजदूरों से भरी एक टाटा 407 दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. जिसमे तीन दर्जन से अधिक मजदुर घायल हो गये. घटना बछवाड़ा थाना क्षेत्र के गोधना ग्राम के एनएच 28 पर घटी. टाटा 407 पर ये सभी मजदुर एक मकान की ढलाई करने के लिए जा रहे थे. घायलों में चार की हालत नाजुक बतायी जा रही है.
बताया जाता है कि बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र में गोधना ठाकुरबारी के समीप तेघड़ा थाना क्षेत्र के पैगम्बरपुर ग्राम से मकान की ढलाई करने महनार जा रही टाटा वाहन 407 पर सवार 50 मजदूरों से भरी गाड़ी बछवाड़ा थाना क्षेत्र के गोधना ग्राम के एनएच 28 पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमें तीन दर्जन से अधिक मजदूर घायल हो गए. कुछ मजदूरों को इलाज हेतु तेघरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज हेतु बेगुसराय भेज दिया गया है. घायलों में प्रेम चन्द्र यादव, बिट्टू कुमार, राजीव कुमार, धीरज कुमार हालत काफी गंभीर हैं जबकि अन्य को चोटें आईं हैं.
विदित हो कि बछवाड़ा में पिछले तीन दिनों में तीन सड़क दुर्घटनायें हो चुकी है. बीते दिनों भी पिकअप वैन व बोलेरो की टक्कर में कई लोग घायल हुए थे. इसके ठीक एक दिन बाद यात्रियों से लदी बोलेरो गढ़े में पलट गई थी और अब टाटा 407.
Comments are closed.