Abhi Bharat

बेतिया : नशा मुक्ति दिवस पर स्कूली बच्चों ने निकाली प्रभात फेरी

अंजलि वर्मा

बेतिया में नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर रविवार को नगर के विपिन हाई स्कूल परिसर से सैकड़ों की संख्या में स्कूली बच्चों ने प्रभातफेरी निकाली. जो पूरे शहर का भ्रमण किया और लोगों से नशा मुक्त होने का आग्रह किया. प्रभातफेरी में शामिल बच्चों को उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार और जिला शिक्षा पदाधिकारी हरेंद्र झा ने हरीझंडी दिखाकर रवाना किया.

रैली में विपिन हाई स्कूल, राज संपोषित कन्या हाई स्कूल, मध्य विद्यालय हिंदू अनाथालय, सर्वोदय मध्य विद्यालय, के पी कन्या हाई स्कूल, मध्य विद्यालय बानुछापर, मध्य विद्यालय कृष्णाबाग सहित एनसीसी कैडेट व स्काउट गाईड के बच्चों ने भाग लिया. नशा का जो हुआ शिकार उजड़ा उसका घर परिवार आदि नारे लगा रहे थें. अंत में रैली पुनः समाहरणालय में पहुंचकर समाप्त हुयी.

रैली में डीपीओ स्थापना बी एन सिंह, बीइओ बेतिया डा नंदनी, सफदर हुसैन, विपिन त्रिपाठी, रामनारायण झा, रविकांत झा राकेश डिक्रुज सुर्यांश कुमार ओमप्रकाश गिरि समेत अन्य शामिल रहे. हालाकि साक्षरता कर्मियों को नशामुक्ति अभियान से जोड़ा गया है लेकिन इतने महत्वपूर्ण मौके पर भी साक्षरता डीपीओ सरवर जहां नदारद रही.

You might also like

Comments are closed.