सीवान : बड़हरिया में फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन हैदराबाद आर्मी बनाम एफसीआई सिलीगुड़ी के बीच हुआ मुकाबला, ट्राइब्रेकर से सिल्लीगुड़ी ने आर्मी हैदराबाद को हराया
सीवान के बड़हरिया प्रखंड़ खेल मैदान में आयोजित हिन्दू मुस्लिम एकता मंच के संरक्षण में प्रथम गांधी मजहरुल हक सदभावना कप ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच का दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच आर्मी हैदराबाद बनाम सिल्लीगुड़ी के बीच खेला गया. खेल के समाप्त होने तक कोई टीम गोल नहीं की. जिसका निर्णय ट्राइब्रेकर से लिया गया, जिसमें सिल्लीगुड़ी की टीम 7-6 गोल से विजय हुई.
मुख्य अतिथि पूर्व राज्य मंत्री इंद्रदेव प्रसाद, बीडीओ प्रणव कुमार गिरि, डॉ अशरफ अली, डॉ आरके सिंह, महताब खान, रहीमुद्दीन खान, सुनील कुमार चंद्रवंशी लक्की बाबू ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. डॉ अशरफ अली और डॉ आरके सिंह ने कहा कि खेल युवाओं का जीने की कला है. खेल से बच्चे अनुशाषित बनते हैं. मुख्य निर्णयाक में मोहन कुमार पटना, सहायक निर्णायक में मो सलाम और रवि कुमार थे. अफिसिल में दिनेश सुमन थे. अनाउंसर लालबाबू, किशोर श्रीवास्तव थे.
आयोजन में डॉ अशरफ अली, डॉ आरके सिंह, अध्यक्ष महताब खान, सचिव सुनील चंद्रवंशी, उपाध्यक्ष नेयाज अहमद, उप सचिव लक्की बाबू, डिप्टी चैयरमैन रहीमुद्दीन खान, किशोर श्रीवास्तव, दाऊद खान, पूर्व मुखिया मिर्जा अली अख्तर, पूर्व मुखिया मोहम्मद ईर्तिजा, रिंकू तिवारी, शमीम अहमद खान, नामाजुद्दीन खान, प्रेम प्रकाश सोनी, चुली खान, भोलू खान, महताब तौवाब, चुनना खान, हरेंद्र सिंह, राकेश कुमार थे. सेमीफाइनल मैच महमदन स्पोर्टिंग क्लब कोलकाता बनाम सिल्लीगुड़ी के बीच खेला जाएगा. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.