सीवान : साईं हॉस्पिटल में हुआ मॉड्यूलर ओटी का शुभारंभ, ज्वाइंट रिप्लेसमेंट की सुविधा अब होगी आसान
सीवान के साईं हॉस्पिटल के डायरेक्टर और हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रामेश्वर ने गुरुवार को साईं हॉस्पिटल में मॉड्यूलर ओटी का उद्घाटन किया. जिससे मॉडलर ओटी के उद्घाटन के साथ ही अब सीवान में ज्वाइंट रिप्लेसमेंट करना बहुत ही आसान हो जाएगा. घुटने तथा कुल्ले की हड्डी बदलने के लिए अब मरीजों को बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि यह जटिल ऑपरेशन करने के लिए मॉड्यूलर ओटी का होना आवश्यक है.
इसी के तहत डॉ रामेश्वर देसाई हॉस्पिटल में मॉड्यूलर ओटी का उद्घाटन किया तथा बताया कि अब घुटने एवं कूल्हे का ज्वाइंट रिप्लेसमेंट आसानी से सीवान में किया जा सकेगा. डॉ रामेश्वर ने अभी हाल में ही ज्वाइंट रिप्लेसमेंट की फेलोशिप बाहर के विशिष्ट डॉक्टरों के देखरेख में गुजरात की वापी में किया है तथा उन्होंने मॉड्यूलर ओटी के उद्घाटन के ही साथ साथ दो मरीजों का सफल घुटना एवं कूल्हा प्रत्यारोपण जिसे ज्वाइंट रिप्लेसमेंट भी कहते हैं, किया है. ज्वाइंट रिप्लेसमेंट एक महंगा ऑपरेशन है, मगर सीवान के आयुष्मान भारत के मुख्य अधिकारी राज किशोर ने बताया कि अब यह ऑपरेशन आयुष्मान भारत के तहत भी किया जा सकता है.
आयुष्मान भारत के तहत सफल ऑपरेशन के बाद आयुष्मान भारत के मुख्य अधिकारी राज किशोर ने मरीजों से मुलाकात कर उनकी कुशल खबर की जानकारी ली. डॉ रामेश्वर ने बताया की ज्वाइंट रिप्लेसमेंट अब अन्य इंश्योरेंस कार्ड धारकों को भी साईं हॉस्पिटल में करने की सुविधा मॉडलर ओटी बन जाने से शुरू हो गई है. (अभिषेक श्रीवास्तव की रिपोर्ट).
Comments are closed.