Abhi Bharat

सीवान : योग और बॉक्सिंग की जिला स्तरीय प्रतियोगिता संपन्न

सीवान में कला सांस्कृतिक एवं युवा विभाग, बिहार सरकार एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना एवं सीवान जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय “दक्ष” वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता 2022-23 के अन्तर्गत योग और बॉक्सिंग का जिला स्तरीय प्रतियोगिता शहर के सिटी मॉन्टेसरी विद्यालय में रविवार को संपन्न हुई.

जिला स्तरीय प्रतियोगिता का उद्घाटन समाजसेवी अधिवक्ता राजीव रंजन राजू, श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष मिथिलेश कुमार सिंह, भारत स्काउट गाइड के जिला आयुक्त अभिषेक कुमार सिंह, क्रीड़ा भारती सीवान के जिलाध्यक्ष मधुसूदन पंडित, सिटी मॉन्टेसरी विद्यालय के प्राचार्य अशोक कुमार सिंह, क्रीड़ा एवं भारती सीवान के सचिव इंदल कुमार सिंह, प्रोफेसर अवधेश शर्मा, सीवान जिला योग संघ के सचिव नवीन सिंह परमार, सीवान जिला बॉक्सिंग संघ के सचिव शेषनाथ गौतम, डॉ सुधीर कुमार सिंह व पूजा फाउंडेशन के अध्यक्ष रितेश कुमार सिंह, प्रेम बाबू माथुर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया.

उद्घाटन के पश्चात सर्वप्रथम योग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न सरकारी और निजी विद्यालयों के 50 छात्र छात्राओं ने भाग लिया. निर्णायक मंडल के द्वारा बेहतर प्रदर्शन करने वाले कुल तीस प्रतिभागियों को का चयन प्रमंडलीय प्रतियोगिता के लिए किया गया. सभी चयनित खिलाड़ियों को जिला प्रशासन के द्वारा मेंडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. वहीं जिला स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न विद्यालयों के 40 प्रतिभागियों ने अलग अलग भार वर्ग में हिस्सा लिया. निर्णायक मंडल के द्वारा बेहतर प्रदर्शन करने वाले कुल 15 प्रतिभागियों का चयन प्रमंडलीय प्रतियोगिता के लिए किया गया. सभी चयनित खिलाड़ियों को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया.

उल्लेखनीय हो कि जिलास्तरीय प्रतियोगिता के सफल बनाने में योगाचार्य अनीष शुक्ल, संजय कुमार, रोहित शौर्य, रितिक कुमार सिंह, नीलम चौधरी, ज्ञानेश्वर कुमार कुमार, बाबूलाल पासवान आदि प्रशिक्षकों की भूमिका सराहनीय रही. (अभिषेक श्रीवास्तव की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.