Abhi Bharat

गोपालगंज : टेंपू और बाइक की भिड़ंत में सात लोग घायल, तीन की हालत नाजुक

गोपालगंज में टेंपू और बाइक में भिड़ंत होने से आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी घायल एक टेंपो पर सवार थे. हादसा विशंभरपुर के सलेमपुर गांव के समीप टेंपो और बाइक में भिड़ंत होने के बाद हुआ है. सभी विशंभरपुर के मटिहानी सलेमपुर गांव के रहने वाले थे. घायलों ने पांच महिलाएं भी शामिल हैं.

मिली जानकारी के मुताबिक, मौनी अमावस्या के मौके पर विशंभरपुर की रहने वाले सात लोग सुबह में ही टेंपो में सवार होकर गंडक नदी के तट पर स्नान करने जा रहे थे, तभी सामने से आ रही एक बाइक और टेंपो में भिड़ंत हो गई, जिससे टेंपो पर सवार सात लोग घायल हो गए. स्थानीय लोगो की मदद से सभी घायलों को कुचायकोट सीएचसी में भर्ती कराया गया.

ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि तीन की हालत नाजुक है. कुचायकोट सीएचसी के प्रभारी चिकित्सक डॉ राजीव दयाल ने बताया कि तीन लोगों को कुचायकोट अस्पताल से गोपालगंज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में रेफर किया गया है, बाकी चार लोगों की हालत खतरे से बाहर है, जिन्हें बेहतर इलाज कर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. घायलों में सुधांति देवी, सुनील साह, कलावती देवी, प्रमिला देवी, गुरवाल महतो, तेतरी देवी और गिरजा देवी शामिल है. (हितेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.