Abhi Bharat

कैमूर : बक्सर में किसानों पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज और रामचरित मानस पर शिक्षामंत्री के विवादित बयान को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने समाहरणालय पर दिया धरना

कैमूर में सोमवार को भभुआ समाहरणालय पर बक्सर में किसान पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज मामले में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा समाहरणालय पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन दिया गया.

बता दें कि बक्सर के बनारपुर चौसा में पुलिस द्वारा रात्रि को किसानों पर लाठीचार्ज किया गया था, यह घटना पुरे बिहार में चर्चा का विषय बन गई है. वहीं कैमूर में पीएनबी एटीएम पर गार्ड को गोली मारकर हत्या और शिक्षा मंत्री के रामचरितमानस पर विवादित बयान के मामले को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन दिया.

इस संबध में रामगढ़ भाजपा के पूर्व विधायक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि बक्सर में किसानों के साथ जो सरकार करवाई किया है, इस तरह की करवाई न 1974 के आंदोलन में हुई थी ना ही आजादी की लड़ाई में हुई थी. रात्रि के 11:00 बजे बिजली काट कर किसानों के घर में घुसकर महिलाएं, बच्चे जहां जो मिला सबको पुलिस ने बेरहमी से पीटा. उनका कोई जुर्म नहीं था. किसानों की सिर्फ एक ही मांग थी कि सरकार का कानून है कि हर चार साल पर एमडीआर को रिवाइज किया जाए. उसी को लेकर किसान लगातार एक महीने से शांतिपूर्वक ढंग से मांग कर रहे थे, मांग करने के लिए और अपनी मांग मानने के लिए सरकार के बल पर पुलिस ये गुंडागर्दी की है यह घोर निंदनीय है. एक तरफ किसानों को खेत में खाद डालने के लिए यूरिया नहीं मिल रही है किसानों की धान का बिक्री नहीं हो रही है. किसान अंचल कार्यालय में जाते हैं दाखिल खारिज कराने के लिए तो उनसे रिश्वत मांगा जा रहा है, कहीं किसी का कोई सुनने वाला नहीं है. पूरे बिहार में आराजकता की स्थिति बनी हुई है. जनप्रतिनिधि अपने रोजी-रोटी में लगे हुए हैं. इस सब को ध्यान में रखते हुए सरकार से भारतीय जनता पार्टी के मांग करती हैं कि अविलंब वहां के एमडीआर को रिवाइज किया जाए और बढ़े हुए दर पर किसानों का भुगतान किया जाए. इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा धरना प्रदर्शन दिया गया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर सरकार इस मामले पर विचार नहीं करती है तो आगे भी बड़ा आंदोलन जारी रहेगा. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.