नालंदा : इलेक्ट्रॉनिक दुकान के गोदाम में लगी आग, 25 लाख की संपत्ति जलकर राख
नालंदा में सोमवार की अहले सुबह एक गोदाम में आग लगने से करीब 25 लाख की संपत्ति जलकर खाक हो गई. मामला लहेरी थाना क्षेत्र के भैसासुर मोहल्ले का है. अगलगी की घटना वरुण कुमार के घर एवं गोदाम में हुई है.
घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि अहले सुबह अचानक घर में ग्राउंड फ्लोर पर बने गोदाम से अचानक आग और धुएं की लपटें बाहर निकलने लगी, जिसके बाद गृह स्वामी की नींद खुली तब जाकर अग्निशमन को सूचना दी गई. बुलडोजर की मदद से पहले गोदाम के शटर को तोड़ा गया. इसके बाद मौके पर पहुंची चार दमकल की गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. अचानक गोदाम से उठता धुंआ देख आसपास लोगों की भीड़ जुट गई.
वरुण कुमार की इलेक्ट्रॉनिक दुकान लहेरी थाना क्षेत्र के पोस्ट ऑफिस मोड़ के पास है. इस अगलगी की घटना में गोदाम में रखे टीवी और फ्रिज जलकर खाक हो गया. आग लगने के संदर्भ में बताया जाता है कि घर के पीछे लकड़ी और कूड़े का ढेर हैं. उसी से चिंगारी खिड़की के द्वारा गोदाम तक पहुंच गई, जिससे यह घटना हुई है. वहीं अग्नि विभाग के अधिकारी मो अली अंसारी ने बताया कि चार छोटी बड़ी दमकल की गाड़ियों के द्वारा आग पर काबू पाया गया है. फिलहाल, संपत्ति के नुकसान का आंकलन करने में पीड़ित परिवार जुटा हुआ है. आग लगने की वजह पीछे जल रही अलाव के बारे में बताया जा रहा है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.