Abhi Bharat

सीवान : मकर सक्रांति पर नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने मनाया पत्रकार मिलन समारोह, समाज सेवा के लिए लोगों को किया सम्मानित

सीवान में रविवार को मकर संक्रांति के अवसर पर नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन की सीवान इकाई द्वारा पत्रकार मिलन समारोह सह संगोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमे जिले भर के पत्रकारों के अलावें प्रशासन और पुलिस के अधिकारी, जनप्रतिनिधियों और शहर के गणमान्य लोगों ने शिरकत किया.

कार्यक्रम का उद्घाटन नेशनल जनर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता, राष्ट्रीय संगठन सचिव अभिषेक श्रीवास्तव और होटल सफायर इन के मालिक रूपेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया. इसके पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता, राष्ट्रीय संगठन सचिव अभिषेक श्रीवास्तव, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अरविंद पाठक और राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य दीनबंधु सिंह ने सीवान जिले की नई गठित कार्यकारिणी जिलाध्यक्ष मणिकांत पांडेय, जिला उपाध्यक्ष अभिनव पटेल, जिला सचिव आबिद राज, संगठन सचिव अमित कुमार सिंह एवं सारण प्रमंडलीय अध्यक्ष निरंजन कुमार तथा सारण प्रमंडलीय सचिव अतुल कुमार श्रीवास्तव को वर्ष 2023-24 के लिए मनोनयन पत्र और परिचय पत्र प्रदान किया.

वहीं कार्यक्रम में सदर अनुमंडल पदाधिकारी राम बाबू बैठा, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार आजाद, जदयू नेता और सांसद कविता सिंह के पति अजय कुमार सिंह, पूर्व सांसद ओम प्रकाश यादव, जदयू नेता विकास कुमार सिंह उर्फ जिशु सिंह, डॉ रामेश्वर कुमार, डॉ धीरेन कुमार, डॉ एमडी शादाब, वरीय अधिवक्ता राजीव रंजन राजू, भाजपा नेता सुधीर जायसवाल और लायंस क्लब के जिलाध्यक्ष रूपेश कुमार को समाज सेवा के क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए प्रशस्ति-पत्र, शॉल और पौधा देकर सम्मानित किया गया. इन सभी ने संगोष्ठी के विषय मीडिया और इंटरनेट मीडिया की वर्तमान स्थिति पर अपने-अपने विचार और उदगार व्यक्त किए. सदर एसडीओ राम बाबू बैठा ने कहा कि पत्रकारों को समाज की रीढ़ होते बहुत जिम्मेदारी के साथ अपने कर्तव्यो का निर्वहन जरूरी है. सदर एसडीपीओ अशोक कुमार ने आजाद ने कहा कि पत्रकारों को सुरक्षा की जरूरत है क्योकि विकट परिस्थिति मे भी पत्रकार को अपने कार्य के प्रति जूनून को हमने नजदीक से देखा है. वहीं पूर्व सांसद ओम प्रकाश यादव ने कहा कि पत्रकार समाज का आईना होते हैं, इन्हे बहुत जिम्मेदारी से अपने कार्य को करने की जरूरत है. जदयू नेता अजय कुमार सिंह ने कहा कि आज इस कार्यकम मे आकर काफी प्रसन्नता हो रही है, क्योकि समाज के सजग सभी प्रहरी यहा उपस्थित है. प्रसिद्ध ईएनटी सर्जन डॉ धीरेन ने कहा कि मिडिया की भूमिका समाज की दिशा और दशा तय करती है. सीवान में पत्रकार बहुत अच्छी भूमिका निभा रहे हैं. वहीं प्रतिष्ठित ईएनटी सर्जन डॉ शादाब ने कहा कि पत्रकार की समाज के प्रति जो जिम्मेदारी है, उसे बखूबी निभाना चाहिए. समाज को सकारात्मक पत्रकारिता की जरूरत है, साथ ही उन्होंने कहा कि संगठन चलाना बेहद मुश्किल काम है, आप सब संगठित होकर पत्रकारिता को मजबूत करें. लायंस क्लब के अध्यक्ष रुपेश कुमार ने कहा कि पत्रकारिता मे संयम बहुत जरूरी है, तथ्यों की जांच कर ही उसे प्रकाशित या प्रसारित किया जाना चाहिए, इससे विश्ववनियता बनी रहती है. वहीं डॉ रामेश्वर कुमार और सामाजिक कार्यकर्ता जिशु सिंह ने हर तरह से पत्रकारों को सहयोग करने की बात कही. कार्यक्रम मे जिले के अलग-अलग अखबार, टीवी न्यूज चैनल और यूट्यूब वा पोर्टल के पत्रकार शामिल हुए. मौके पर युवा समाज सेवी अनमोल और इंडियन लाफिंग बुद्धा नागेश्वर दास भी मजूद रहें. (सेंट्रल डेस्क).

You might also like

Comments are closed.