सीवान : सोसाइटी हेल्पर ग्रुप ने किया कंबल वितरण
सीवान में बढ़ते ठंड को देखते हुए बीती रात जहां सभी लोग अपने घरों में सो रहे थे, वहीं सोसाइटी हेल्पर ग्रुप ट्रस्ट के युवाओं की टोली सिवान की सभी गलियों ओर चौक चौराहों ओर कई मुख्य मार्गो पे रात्रि 11 बजे से घूम घूम कर कम्बल वितरण करने का काम किया.
इस अवसर पर ट्रस्ट के संस्थापक अनमोल कुमार ने कहा कि शहर की गलियों में घूमने पे देखा गया कि बहुत ऐसे भी लोग थे, जो एक चादर या एक कम्बल ओढ़े सो रहे थे. जिस कदर ठंड बढ़ी है ये ठंड एक चादर एक कम्बल से नही जाने वाली इस लिए यह ट्रस्ट लगातार प्रयास कर रही है, ताकि लोगो तक मदद पहुचाई जा सकें.
अनमोल ने बताया कि वे लगातार लोगो से अपील कर रहे है कि आपकी नजर में कोई भी ठंड से कांपते हुए दिखे या किसी को भी इस ठंड में किसी चीज की जरूरत लगे तो हमें तुरन्त बताए, ताकि लोगों की मदद की जा सकें और इस ठंड किसी की भी मौत ठंड से न हो. (अभिषेक श्रीवास्तव की रिपोर्ट).
Comments are closed.