सीवान : राष्ट्रव्यापी क्रीड़ा ज्ञान परीक्षा में प्रथम स्थान लाने वाले जिले के आलोक को किया गया सम्मानित
सीवान के गांधी मैदान स्थित सिटी मांटेसरी स्कूल सह कोचिंग सेंटर के कक्षा 10 का छात्र आलोक कुमार ने क्रीड़ा ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा 2022 में देश स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है. आलोक की इस उपलब्धि से विद्यालय सहित जिले का नाम राष्ट्रीय मानचित्र पर आया है.
बता दें कि इस प्रतियोगिता में 1,52,000 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमें आलोक राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान पर आया. इसी संदर्भ में 18 दिसंबर 2022 को लखनऊ में राष्ट्रीय स्तर पर एक सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया. आलोक कुमार को उत्तर प्रदेश के खेल मंत्री गिरीशचंद्र यादव के द्वारा प्रथम पुरस्कार एक लाख रूपये का चेक दे कर सम्मानित किया गया.
विद्यालय परिसर में आलोक कुमार को उनकी उपलब्धि के लिए विद्यालय परिवार एवं क्रीड़ा भारती सीवान इकाई द्वारा सम्मानित किया गया. आलोक कुमार को इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्राचार्य अशोक कुमार सिंह, क्रीड़ा भारती के प्रांत प्रचारक इंदल सिंह, (क्रीड़ा भारती के प्रांत सह मंत्री) नवीन सिंह परमार तथा राजीव रंजन राजू (प्रांतीय कार्य सदस्य) द्वारा मेडल तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के सारे शिक्षक ,शिक्षकेतर कर्मचारी तथा नगर के बुद्धिजीवी उपस्थित थे. (अभिषेक श्रीवास्तव की रिपोर्ट).
Comments are closed.