कैमूर : नेहरू युवा केन्द्र के माध्यम से जिले के आठ प्रखंडो में खेल-कूद प्रतियोगिता आयोजित
कैमूर में नेहरू युवा केंद्र कैमूर (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) के माध्यम से उदासी देवी उच्च विद्यालय अख़लासपुर भभुआ कैमूर के खेल मैदान मे सत्र 2022-23 की खेलकूद प्रतियोगिता का प्रारंभ किया जा रहा है. इसी क्रम में भभुआ प्रखंड में आज खेलकूद प्रतियोगिता शुरू की गई. इस कार्यक्रम का उद्घाटन भभुआ जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ़ लल्लु पटेल ने किया.
इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य विकास ने बताया कि यह प्रतियोगिता दो दिनों तक चलेगी, जिस का समापन कल 22 दिसंबर 2022 को पुरस्कार वितरण के साथ किया जाना है. इस प्रतियोगिता में फुटबॉल, वॉलीबॉल, कबड्डी, बैडमिंटन, दौड़ 100/200/400 मीटर तथा गोला फेक की प्रतियोगिता शामिल है. भभुआ प्रखंड के करीब 500 प्रतिभागी ने भाग लिया. सात अन्य प्रखंडों में भी इसी प्रकार की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, उनके विजेता अंतिम में जिला स्तर प्रतियोगिता में भाग लेंगे.
युवाओं के के लिए इस तरह का सरकार के द्वारा आयोजन से युवाओं की प्रतिभा निखरेगी युवाओं को हर तरह से आगे बढ़ाया जायेगा. मौके पर जिला युवा अधिकारी सुशील करौलिया, जिला परियोजना अधिकारी मोहन कुमार सिंह, डॉ हृदयानंद सिंह, त्रियोगी नारायण सिंह, वंशीधर चंद्रवंशी मौजूद रहे. नेहरू युवा केन्द्र का कार्यक्रम केंद्र सरकार ग्रामीण इलाकों में युवकों को खेल कूद कार्यक्रम लगातार कराती है. जिससे युवाओं में मनोरंजन के साथ स्वास्थ्य ठीक रहे साथ ही भविष्य में युवा किसी भी क्षेत्र में जाकर अपना भविष्य बना सके. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.