सीवान : बड़हरिया नगर पंचायत चुनाव में अनाधिकृत रूप से चल रहे वाहनों की जांच, प्रत्याशियों में हड़कंप
सीवन में बड़हरिया नगर पंचायत चुनाव प्रचार जोरों पर चल रहा हैं. चुनाव 18 दिसम्बर को होना सुनिश्चित है. बड़हरिया नगर पंचायत चुनाव में दर्जनों वाहन चुनाव प्रचार में फर्राटा भर रहे है. कुछ प्रत्याशियों द्वारा अनुमति से अधिक या बीना अनुमति के ही वाहनों का उपयोग किया जा रहा हैं तथा ध्वनि वाद्य यंत्र का भी प्रयोग किया जा रहा हैं.
बड़हरिया नगर पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों द्वारा आचार संहिता उल्लंघन का खबर जैसे ही प्रखंड आचार संहिता अनुपालन पदाधिकारी सह प्रखंड राजस्व पदाधिकारी राकेश आनंद को मिली मौके से पुलिस बल के साथ बड़हरिया तरवारा मुख्य मार्ग पर प्रचार वाहनों की जांच शुरू कर दी. वहीं जैसे ही प्रचार वाहनों की जांच की खबर प्रत्याशियों को लगी बड़हरिया बाजार से अनाधिकृत रूप से तथा आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले वाहन मुख्य बाजार से गायब हो गए. बाजार में सन्नाटा पसर गया. इसके बाद इक्का-दूक्का वही प्रचार गाड़ी बाजारों में प्रचार करते दिखी जो प्रचार के लिए अधिकृत थी या उसके पास गाड़ी के कागजात के साथ प्रचार के लिए अनुमति पत्र प्राप्त था.
आचार संहिता अनुपालन पदाधिकारी सह प्रखंड राजस्व पदाधिकारी राकेश आनंद ने कहा कि आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर सख्त कार्रवाई की जाएगी. किसी को भी नियम के विपरीत वाहनों तथा ध्वनि वादक यंत्र का इस्तेमाल नहीं करने दिया जाएगा. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.