बेगूसराय : डॉक्टर के घर लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा, तीन कंपाउंडरों ने मिल दिया था घटना को अंजाम, लूट की रकम के साथ तीनों गिरफ्तार
बेगूसराय में डॉक्टर के घर लूटकांड में संलिप्त तीन लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
एसपी योगेंद्र कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि शहर के श्रीकृष्ण नगर मोहल्ला वार्ड संख्या 23 निवासी डॉ संजय कुमार के घर से छः दिसंबर की रात्रि में नकाबपोश अज्ञात तीन अपराधियों के द्वारा घर में प्रवेश कर गोदरेज अलमारी से 10 लाख रुपये की लूट कर ली गई थी. उसके बाद बादी डॉक्टर संजय कुमार के द्वारा टाउन थाना में तीन अज्ञात अपराध कर्मियों के विरुद्ध एक मामला दर्ज कराया गया था. उसके बाद मेरे द्वारा इस घटना को काफी गंभीरता में लेते हुए सदर डीएसपी अमित कुमार के नेतृत्व में एक छापामारी टीम गठित कर दी गई. उसके बाद लगातार सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी एवं वैज्ञानिक अनुसंधान के माध्यम से छापामारी कर पुलिस ने लूट की रकम 4 लाख 60 हजार रुपये, तीन मोबाइल फोन के साथ तीन लुटेरे कंपाउंडर को पुलिस ने गिरफ्तार किया.
तीनों लुटेरे कंपाउंडर चंदन, गुलशन और रितिक रोशन डॉ अमित के यहां काम करते थे. तीनो ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया. एसपी ने बताया कि शेष रकम की बरामदगी के लिए पुलिस लगातार छापामारी कर रही है, जल्द वो भी शेष राशि की बरामदगी कर ली जाएगी. उन्होंने कहा कि इस घटना का मास्टरमाइंड कंपाउंडर रितिक रोशन है. तीनों कंपाउंडर का अपराधिक इतिहास का भी पता किया जा रहा है. एसपी ने कहा कि जिले के सभी किलनिक चलाने वाले डॉक्टर से
मेरा अनुरोध करते हैं कि बिना डिग्री धारी और पुलिस वेरिफिकेशन किए बिना किसी भी कंपाउंडर को अपने क्लीनिक में नहीं रखें. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.