नालंदा : निगरानी की टीम ने जमीन सर्वे के लिए 70 हजार रुपए रिश्वत लेते सीआई और अमीन को रंगेहाथ किया गिरफ्तार
नालंदा से बड़ी खबर है, जहां शेखपुरा जिले के जयरामपुर थाना क्षेत्र के तेउस गांव से मंगलवार को पटना से चलकर आई निगरानी विभाग की टीम ने 70 हजार रुपए घूस लेते ब्लॉक के सीआई और अमीन को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तारी होने के बाद गांव में हड़कंप मच गया और काफी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए, जिसके कारण मौके पर विधि व्यवस्था बिगड़ने लगी. फिर निगरानी विभाग की टीम के द्वारा नजदीकी थाना को सूचना दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद निगरानी विभाग की टीम की गाड़ी को गांव से बाहर निकाला, उसके बाद सीधे निगरानी विभाग की टीम नालंदा के बिहार शरीफ सर्किट हाउस पहुंची, जहां गिरफ्तार हुए लोगों से पूछताछ की गई.
निगरानी विभाग की टीम से मिली जानकारी के अनुसार, मामला पंचायत भवन से जुड़ा हुआ है. जमीन सर्वे के लिए यह घुस मांगी गई थी. डॉ अंजनी कुमार जिनकी खतियानी जमीन है, जिसके सर्वे करने के एवज में सीआई संजीव कुमार सरकार और अमीन सोनी कुमार दोनो ने रिश्वत की मांग की थी, जिसकी शिकायत डॉ अंजनी कुमार ने निगरानी विभाग से की थी. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.