नालंदा : पटाखा दुकानों में एसडीओ-डीएसपी की छापेमारी से मचा हड़कंप
नालंदा में दीपावली को लेकर शहर के हर चौक पर पटाखों की दुकानें सज गयी हैं. नियमों को ताक पर रख दुकानदार अपनी मनमानी कर रहे हैं. सुरक्षा मानकों का कोई ख्याल नहीं रखा जा रहा है. हद तो यह कि भीड़भाड़ वाले इलाकों में एक नहीं दर्जनों दुकानें सजी हैं. इसे गंभीरता से लेते हुए शनिवार की शाम में एसडीओ अभिषेक पलासिया और डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने शहर की कई पटाखा दुकानों में छापेमारी की.
इस दौरान लाइसेंसों की जांच की, जबकि, बिना लाइसेंस दुकान चलाने वालों पर कार्रवाई की गाज गिरी. अधिकारियों ने दुकानदारों को सख्त हिदायत दी है कि निर्धारित मानकों के अनुसार ही दुकान का संचालन करें. नियमों की अनदेखी होगी तो कार्रवाई भी तय है. दीपावली को लेकर कुछ दुकानदारों को पटाखा की दुकान लगाने के लिए अनुमंडल कार्यालय से दो दिनों का अस्थायी लाइसेंस दिया गया है.
वहीं हकीकत यह भी कि सिर्फ जिला मुख्यालय में दो सौ से ज्यादा पटाखे की दुकानें खुलेआम चल रही हैं. हद तो यह कि कई जगहों पर नाबालिग के हाथों में पटाखा दुकानों की कमान है. ऐसे में कोई अनहोनी हो सकती है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.