पूर्णिया : पति की प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने लगाई फांसी, फेसबुक पर प्यार होने से इस्लाम धर्म अपनाकर किया था निकाह
पूर्णिया से बड़ी खबर है, जहां गुरुवार को एक महिला का शव फंदे से लटकता हुआ मिला. घटना चंपानगर ओपी थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव की है. मृतका की पहचान गांव के सोनू आलम की पत्नी आरती के रूप में हुई है.
बताया जाता है कि छत्तीसगढ़ की रहने वाली आरती नाग की पूर्णिया के मोहम्मदपुर गांव के मजदूर सोनू आलम से फेसबुक पर दोस्ती हुई थी, जो बाद में प्यार में बदल गई. सोनू से निकाह करने के लिए आरती ने अपना धर्म बदल कर इस्लाम धर्म अपनाते हुए सोनू से निकाह कर लिया. लेकिन शादी के बाद उसका पति और ससुराल वाले बराबर उसे प्रताड़ित किया करते थे, जिससे तंग आकर आरती ने फांसी लगा लिया. इसके पहले उसने पंचायत में भी प्रताड़ना की शिकायत की और इसको लेकर पंचायत भी हुई, लेकिन उसके ससुराल वालों पर इसका असर नहीं हुआ. सोनू आलम बेंगलुरु में मजदूरी करता है.
मौके पर पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मुस्लिम रीति रिवाज से आरती को दफना दिया गया. मरने से एक दिन पूर्व स्थानीय मुखिया नीरज कुमार के घर पर आरती सुरक्षा की गुहार लगाने आई थी, जिसकी तस्वीर मुखिया नीरज के सीसीटीवी में कैद हो गई. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.