कैमूर : साफ-सफाई करने के दौरान महिला को जहरीले सांप ने काटा, झाड़फूंक के चक्कर में गई जान
कैमूर में गुरुवार को चैनपुर थाना क्षेत्र केबड़ी तकिया गांव में घर में साफ-सफाई करने के दौरान एक महिला को जहरीले सांप ने काट लिया. वहीं महिला की झाडफ़ूंक के चक्कर में जान चली गई.
मिली जानकारी के अनुसार, महिला चैनपुर थाना क्षेत्र के बड़ी तकिया गांव निवासी उपेंद्र गौड़ की 32 वर्षीय पत्नी अनीता देवी बताई गयी है. जिसका पोस्टमार्टम के लिए शव को भभुआ सदर अस्पताल में लाया गया है. वहीं मृतक के पिता शत्रुघ्न के बताया कि अनिता देवी आज घर में सफाई कर रही थी तभी चूल्हे की सफाई करने के दौरान बिल में छुपे बैठे जहरीले सांप ने काट लिया. जिसे अस्पताल लाने के बजाय परिजनों द्वारा बीडी गांव में झाड़-फूंक कराने के लिए ले गए जहां से और तबीयत बिगड़ने के बाद इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया जा रहा था, जिसकी बीच रास्ते मे ही मौत हो गई.
सदर अस्पताल में आने के बाद अस्पताल के चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. उसके बाद परिजनो ने चैनपुर थाना को इसकी सूचना दिया, जिसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा कर भभुआ सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. वहीं पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.