सीवान : बड़हरिया में अलग-अलग जगहों से निकला भव्य तिरंगा यात्रा
सीवान के बड़हरिया में देश में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर बड़हरिया में दो अलग-अलग जगहों से भव्य तिरंगा यात्रा निकाला गया.
एक तिरंगा यात्रा कार्यक्रम का आयोजन कोइरी गावां पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अश्वनी कुमार उर्फ बाल्मीकि प्रसाद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के द्वारा निकाला गया, जो यमुना गढ़ देवी मंदिर के प्रांगण से निकल बड़हरिया मुख्य बाजार होते हुए बड़हरिया रामजानकी मठ पहुच फिर वापस यमुना गढ़ जाकर समाप्त हुआ. वहीं दूसरी तिरंगा यात्रा भाजपा और बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं के द्वारा निकाली गई, जो बड़हरिया मुख्य बाजार होते हुए पुरानी बाजार में तिरंगा यात्रा मार्च करते हुए वापस रामजानकी मठ पहुंच समाप्त हुआ.
बताते चलें कि जिसमें बच्चों, युवाओं, और बुजुर्गों ने हिस्सा लिया. यात्रा के दौरान बच्चे, युवा, और बुजुर्ग कोई हो उसके हाथों में देश की आन और शान तिरंगा नजर आया और होठों से वंदे मातरम का जयघोष गूंज रहा था. राजनीतिक दल के साथ-साथ सामाजिक संगठन भी इस तरह के आयोजन कर रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को देश के हर घर में तिरंगा झंडा फहराने की अपील की थी. जिसमें युवाओं ने बढ़-चढ़ कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित की.
तिरंगा यात्रा के दौरान मुखिया प्रतिनिधि प्रतिनिधि अश्वनी कुमार उर्फ बल्मीकि प्रसाद, श्याम कुमार, सुनील चौधरी, भाजपा नेता अनुरंजन मिश्रा, सदर भाजपा मंडल अध्यक्ष जयप्रकाश गौतम, भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रदीप सिंह, मंडल महामंत्री मनोज कुशवाहा, दक्षिणी मंडल अध्यक्ष इंजीनियर अमृतराज, सुनील कुमार चंद्रवंशी, बजरंग दल के जिला संयोजक रंजन सिंह, आरएसएस के रामबाबू यादव, उप प्रमुख प्रतिनिधि सतेंद्र कुमार, समेत बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल के हजारों कार्यकर्ता शामिल थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.