Abhi Bharat

गोपालगंज : पूर्व सहकारिता मंत्री और सदर विधायक सुभाष सिंह का निधन

गोपालगंज के सदर विधायक व बिहार सरकार में पूर्व सहकारिता मंत्री सुभाष सिंह का आज सुबह मंगलवार को निधन हो गया है. उन्हें किडनी में इन्फेक्शन के बाद दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे, जिसके बाद इलाज के दौरान ही उनकी आज मौत हो गई.

सुभाष सिंह सदर प्रखंड के ख्वाजेपुर गांव के रहने वाले हैं. वह लगातार चार बार से गोपालगंज सदर विधानसभा का नेतृत्व करते आ रहे थे. सुभाष सिंह भाजपा कोटे से एनडीए सरकार में सहकारिता मंत्री बने थे. मंत्री बनने के कुछ माह बाद ही उनकी तबीयत ज्यादा खराब हुई थी. जिन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था. बाद में वे स्वास्थ्य होकर घर वापस लौट आए थे, लेकिन फिर किडनी ट्रांसप्लांट होने के बाद उनकी किडनी में इंफेक्शन हो गया था. जिसके बाद से ही उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई थी.

पूर्व मंत्री के रिश्तेदार पिंटू कुमार ने बताया कि स्वस्थ होने के बाद सब कुछ नॉर्मल था, लेकिन बाद में थोड़ी तबीयत खराब हुई. जिसके बाद उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया, लेकिन आज सुबह उनका निधन हो गया. निधन की सूचना मिलते गोपालगंज स्थित उनके परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई है. वहीं पूर्व मंत्री के समर्थकों ने उनकी मौत पर गहरा शोक जताया है. परिजनों ने बताया कि आज देर शाम तक उनका शव दिल्ली से गोपालगंज लाया जा सकता है. गोपालगंज स्थित पैतृक गांव में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

बता दें कि सुभाष सिंह एक प्रखर और मृदु स्वभाव के व्यक्ति थे. वे पूर्व में बिपिपा छोड़ कर भाजपा में शामिल हुए थे. वे एनडीए सरकार में चार बार से गोपालगंज के सदर विधायक रहे हैं. वर्तमान में भी वे सहकारिता मंत्री थे, लेकिन नीतीश सरकार का राजद के साथ गठन करने के बाद ही वे मंत्री पद से हट गए थे. (हितेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.