Abhi Bharat

सीवान : एडीएम ने बड़हरिया में कृषि विभाग की योजनाओं की देखी हकीकत, प्रखंड की सिंचाई व्यवस्था की खुली पोल

सीवान के बड़हरिया में मुख्य सचिव बिहार के आलोक में प्रखंड में चल रही कल्याणकारी योजनाओं को गुरुवार को एडीएम जावेद हसन अंसारी ने स्थल निरीक्षण किया. हकीकत में धरातल पर इसका क्या अस्तित्व है, इसका लाभ किसानों को कितना मिल रहा है, इस बात की जानकारी किसानों से ली.

एडीएम जावेद हसन अंसारी के साथ-साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रणव कुमार गिरि, प्रखंड राजस्व अधिकारी राकेश आनंद, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी सह प्रखंड कृषि पदाधिकारी कृष्ण कुमार मांझी, सहायक तकनीकी प्रबंधक, सभी कृषि समन्वयक शामिल थे. निरीक्षण के दौरान प्रखंड के सदरपुर पंचायत में सरकारी नलकूपों और मक्का और धान अच्छादान, बहुआरा कादिर पंचायत के भलुआ गांव में नहर, कैलगढ़ दक्षिण मलिक टोला स्थित विद्युत फीडर, बड़हरिया में वर्षा मापी यंत्र और उर्वरक का निरीक्षण किया गया.

बताते चलें कि प्रखंड के सात पंचायतों के औराई, पकड़ी, लकड़ी, लकड़ी दरगाह, कैल गढ उतर, कैलगढ़ दक्षिण, रसूलपुर में पूर्व से नलकूप लगा हुआ है. लेकिन इसमें तीन नलकूप खराब है और चार नलकूप चालू नहीं होते हैं. कुछ जगह नहर में पानी नहीं है और किसानों को कृषि विद्युत फीडर का कनेक्शन भी सभी जगह नहीं मिला हुआ है. कुछ जगह कनेक्शन हुआ भी है तो चालू नहीं है. कृषि बिजली कनेक्शन के लिए किसानों को चक्कर काटना पड़ता है. यदि सभी बंद पड़े नलकूपों को चालू कर दिया जाए और किसानों को कृषि विद्युत कनेक्शन दे दिया जाए तो किसानों को खेती करने में आसानी हो जाएगी. लागत भी कम आएगा किसानों की आय में वृद्धि भी होगी. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.