कैमूर : बड़गांव खुर्द गांव के एसटी आवासीय उच्च विद्यालय में छात्रों ने परीक्षा का बहिष्कार कर प्रधानाध्यापक पर किया हमला, घायल
कैमूर में बड़गांव खुर्द एसटी आवासीय उच्च विद्यालय में परीक्षा का बहिष्कार कर नवम एंव दसवीं कक्षा के छात्रों ने प्रधानाध्यापक पर लाठी डंडे इत्यादि कई तरह के चिझों से हमला कर दिया. जिसमे विद्यालय के प्रधान्यपक बुरी तरह से घायल हो गए, जिनको इलाज के लिये आनन फानन में सदर अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज चिकित्सक द्वारा किया जा रहा है.
मिली जानकारी के मुताबिक, घायल प्रधानाध्यापक नालंदा जिला के मनीबीघा थाना क्षेत्र अंतर्गत हिलसा गांव निवासी अनुग्रह नारायण हैं. इलाज के दौरान विधालय के सहायक शिक्षक नवनीत कुमार ने बताया कि विद्यालय में छात्रों का परीक्षा लेने को कहा गया जिसका छात्रों ने बहिष्कार कर दिया, जिसके बाद हम लोगों द्वारा परीक्षा देने के लिए दबाव डालें तो वो लोग एक जुट हो कर परीक्षा का विरोध करते हुए सभी छात्रों ने लाठी-डंडा, कुकर व पलटा से एकजुट होकर प्रधानाध्यापक पर हमला कर दिया. जिसमे हमारे विद्यालय के प्रधान्यापक गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनका सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. बीच बचाव करने के लिए जब हम शिक्षक लोग गए तो हमारा भी कपड़ा फार दिए और मेरे साथ भी मारपीट कियें. हालांकि हमको कम चोट आई है, लेकिन प्रधान्यापक को ज्यादा चोट लगने से उनकी स्थिति खराब है. वहीं घटना के सूचना मिलते ही भभुआ पुलिस वहां पहुंची, लेकिन सभी लोग वहां से फरार हो गये.
वहीं इस मामले पर भभुआ थानाध्यक्ष रामानन्द मंडल ने जानकारी देते हुए बताया पुलिस को सूचना मिली थी कि बड़गांव खुर्द में एसटी आवासीय उच्च विद्यालय में छात्रों द्वारा परीक्षा का बहिष्कार करते हुए मारपीट किया गया है. जिसको लेकर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है, जांच के बाद ही उचित कार्यवाई की जाएगी. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.