Abhi Bharat

बेगूसराय : पीएनबी की तेघड़ा शाखा में दिनदहाड़े 13 लाख की लूट

बेगूसराय से बड़ी खबर है, जहां तेघड़ा थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 28, राष्ट्रीय उच्च विद्यालय के पास स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा तेघड़ा में बेखौफ अपराधियों ने मंगलवार को दिनदहाड़े बैंक में लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया. बैंक में हथियार से लैस पांच अपराधियों ने ग्राहक एवं बैंक कर्मियों को कब्जे में लेकर 13 लाख से अधिक रुपए एवं मोबाइल फोन तथा बैंक कर्मियों के आभूषण लूटकर आराम से हथियार लहराते हुए फरार हो गए.

घटना की सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओम प्रकाश घटनास्थल पर पहुंचकर उन्होंने शाखा प्रबंधक रामानुज कुमार से बात किया. उन्होंने बताया कि कैशियर शिशिर कुमार को अपराधी बंदूक की नोक पर उठाकर स्ट्रांग रूम तक ले गए और वहां सेसारा रुपैया एक बैग में भरकर फरार हो गए.

फिलवक्त, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने अपने नेतृत्व में एक टीम गठित कर छानबीन शुरू कर दी है तथा बैंक में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे की जांच शुरू कर दिया है. वहीं आसपास में भी लगे हुए अन्य कई सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है तथा पूर्व में अनुमंडल स्तर पर कई थानों में इस प्रकार की हुई घटनाओं से जुड़े हुए लोगों को चिन्हित की जा रही है जिससे कि यह पता चल सके कि इस घटना में कौन-कौन लोग संलिप्त हैं.

घटना के संबंध में शाखा प्रबंधक राम अनुज कुमार ने बताया कि मंगलवार को जब बैंक का काम सुचारू रूप से चल रहा था इसी दौरान दिन के लगभग 11:30 बजे अचानक पांच की संख्या में नकाबपोश अपराधी बैंक के अंदर प्रवेश कर गए तथा हथियार का भय दिखाकर सभी को अपने कब्जे में कर लिया. इस दौरान विरोध करने पर कुछ ग्राहकों की पिटाई भी की गयी. उसके बाद अपराधियों ने कैशियर को कब्जे में लेकर काउंटर से 12 लाख 21 हजार 551 रुपए लूट लिए. इस दौरान काउंटर पर पैसा जमा करने के लिए लाइन में लगे गौड़ा 02 पंचायत के पूर्व मुखिया अशोक सिंह के पुत्र दयाल कुमार से अपराधियों ने एक लाख रुपए छीन लिए. एक ग्राहक और एक बैंक का मोबाइल एवं एक अंगूठी भी ले लिया तथा हथियार लहराते हुए घटनास्थल से फरार हो गए. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.