सीवान : लीगल डे के अवसर पर जेल में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित, कैदियों को दी गयी विधिक अधिकार व कर्तव्यों की जानकारी
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा नेशनल लीगल डे पर मनाये जा कनेक्टिंग टू सर्व विधिक जागरूकता सप्ताह का शनिवार को समापन हो गया. इस अवसर पर सीवान मंडल कारा में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव एस के त्रिपाठी ने किया.
मौके पर कैदियों को संबोधित करते हुए एस के त्रिपाठी ने कहा कि अनुशासन और कानून के दायरे में रहकर हम स्वयं के साथ साथ एक सभ्य एवम विकसित समाज का निर्माण कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि विधिक अधिकार और कर्तव्य हमारे संवैधानिक अधिकार है जबकि उसका अनुपालन हमारी नैतिक जवाबदेही है. उन्होंने बंदियो से जेल जाने को अपराधबोध नही बल्कि आत्मचिंतन और आत्मसुधार के अवसर के रूप में मनन करने की अपील की. वहीं जेल लीगल क्लीनिक के पैनल अधिवक्ता डॉ विजय कुमार पांडेय ने बंदियों से प्ली बार्गेनिंग, आगामी नेशनल लोक अदालत में अपने मामलो का अधिक से अधिक निष्पादन कराने की अपील करते हुए सामान्य कानून और विधिक सहायता से सम्बंधित कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी. वहीं जेल अधीक्षक राकेश कुमार ने बंदियो को हर सम्भव कानूनी रूप से मिलनेवाली सुबिधाओं को मुहैया कराने और अनुशासन बहाल रखने की बात कही.
मौके पर जेल उपाधीक्षक सन्तोष पाठक, जेल चिकित्सक और लोक अदालत के लिपिक रणजीत दुबे व सहायक मनीष सिंह उपस्थित रहें.
Comments are closed.