कैमूर : सरियांव में फिर डायरिया से नौ लोग अक्रांत, दुर्गावती व मोहनिया के स्वास्थ्य विभाग की टीम कर रही कैम्प
कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत सरियांव गांव में मंगलवार को भी डायरिया से 9 और लोग आक्रांत पाए गए. इन सभी को डीप के माध्यम से दवा चढ़ाना पड़ा. चार लोगों का इलाज पीएचसी पर एवं अन्य पांच का इलाज गांव में कैम्प कर रही स्वास्थ विभाग की टीम द्वारा किया गया. हालांकि डायरिया के प्रकोप से जुझ रहे गांव के लोगों में धैर्य व साहस देखने को मिल रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार इन आठ दिनों में अब तक कई लोग संक्रमित पाए गए हैं जिसमें काफी लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं. वहीं शेष अन्य का इलाज चल रहा है तथा पूर्व में दो महिलाओं की मौत हो चुकी है, जो जांच का विषय बन रहा है. गौरतलब हो कि खामीदौरा पंचायत का सरियाव गांव वार्ड 8, 9 एवं 10 तीन भागों में विभाजित है. लेकिन, यह गांव घनी आबादी वाला गांव है. इन तीनो वार्डों को गांव की गलीया विभाजीत करती है. जहां वार्ड आठ व नौ के दर्जनों लोग उल्टी दस्त जैसी संक्रमित बिमारी से ग्रसित पाए गए. वहीं मंगलवार को वार्ड 10 में अब तक इन दिनों में मात्र एक महिला संक्रमित पायी गई. वहीं इस गांव के वार्ड 9 में आठ नए संक्रमित पाए गए. जबकि वार्ड 8 मे एक भी संक्रमित आज नहीं पाए गए है. इस गांव के संक्रमितों के इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल मोहनिया तथा पीएचसी दुर्गावती के स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार कैम्प कर रही है.
चिकित्सकों की टीम लगातार आठ दिनों से सुबह दोपहर व रात में कैम्प कर रही है. पीएचसी के अलावे अनुमंडलीय अस्पताल मोहनिया की टीम भी स्वास्थ सुविधा के तहद मंगलवार को भी सरियाव गांव मे मौजूद रही. गांव के सभी घरो तक स्वास्थ जांच किया गया, ताकि यह बिमारी इस गांव में नहीं फैले. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.