नालंदा : प्रसाद खाने से दो दर्जन लोगों की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में कराया गया भर्ती
नालंदा में नूरसराय थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव में वीरेंद्र राम के नवनिर्मित मकान में पूजा का प्रसाद खाने से करीब दो दर्जन लोगों की तबियत बिगड़ गई. जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
ग्रामीणों ने बताया कि वीरेंद्र राम के घर भगवान सत्यनारायण स्वामी के पूजा हुई थी. पूजा में शामिल होने के लिए गोतिया और परिवार के लोग आए हुए थे. पूजा संपन्न होने के बाद वहां मौजूद लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. प्रसाद ग्रहण करने के बाद अचानक बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी देखते ही देखते घर के बड़े लोगों को भी उल्टी और दस्त होने लगा. जिसके बाद सभी को आनन फानन में इलाज के लिए देर शाम सदर अस्पताल लाया गया.जहां सभी लोग इलाजरत है.
कौन कौन हुआ फूड पॉइजनिंग का शिकार
पांच वर्षीय प्रियांशु कुमार, आठ वर्षीय राधिका कुमारी, सात वर्षीय रितिक कुमार, पांच वर्षीय आर्यन कुमार, दो वर्षीय कृष्ण कुमार, 21 वर्षीय पिंकी देवी, 11 वर्षीय आयुष कुमार, दो वर्षीय प्रिया कुमारी, तीन वर्षीय आरव कुमार, एक वर्षीय संटू कुमार, छः वर्षीय रागिनी कुमारी, सात वर्षीय तुलसी कुमार समेत 10 अन्य लोग शामिल है. सभी गोतिया और परिवार के लोग हैं. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.