Abhi Bharat

सीवान : शहर में पेट्रोल के लिए मचा हाहाकार, एक साथ खत्म हुआ शहर के सभी पंपों से पेट्रोल

सीवान से बड़ी खबर है, जहां पिछले दो दिनों से लोग पेट्रोल की किल्लत से जूझ रहे हैं. शहर भर के सभी पेट्रोल पंपों से अचानक एक साथ पेट्रोल खत्म हो गए हैं, जिससे गाड़ी चालकों और मालिकों के बीच हाहाकार एमसीएच गया है. जिस पंप पर पेट्रोल उपलब्ध है, वहां लोगों की भारी भीड़ लग रही है.

गुरुवार को शहर के सभी प्रमुख पेट्रोल पंप वालों ने पेट्रोल नहीं होने के हवाला देते हुए सर्विस स्टेशन को बंद रखा. वहीं शहर के मात्र दो सर्विस स्टेशनों यथा द्विवेदी पेट्रोल पंप, बाबूनिया मोड़ और कुमार पेट्रोल पंप, भादा मोड़ हीं खुले नजर आए जिन पर तेल लेने के लिए गाड़ियों की भारी भीड़ जुटी. सबसे ज्यादा दुपहिया वाहन वाले लोग पेट्रोल लेने के लिए लाइन में लगे दिखें.

वहीं, अचानक से शहर के सभी पेट्रोल पंपों से पेट्रोल क्यों खत्म हो गए, इस बाबत किसी भी पेट्रोल पंप के मालिक या कर्मचारी ने बताने से इंकार कर दिया. वहीं कुछ गाड़ी मालिकों का कहना था कि सरकार पेट्रोल की कीमतों में फिर से बढ़ोतरी करने वाली है, जिसको लेकर पेट्रोल पंपों को बंद कर दिया गया है. एक स्कूटी चालक ने बताया कि आज शहर के वही पेट्रोल पंप खुले हैं जो घटिया तेल देते हैं और जिन पर आम दिनों कोई भीड़ नहीं होती. (अभिषेक श्रीवास्तव की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.