बेगूसराय : सड़क दुर्घटना में पांच वर्षीय बच्ची समेत दो घायल
बेगूसराय में गुरुवार को बेगूसराय वीरपुर संजात पथ सड़क दुर्घटना में दो लोग घायल हो गए. घायल में एक बाइक सवार युवक एवं एक आंगनबाड़ी केंद्र की बच्ची शामिल है.
घटना के संबध में मिली जानकारी के अनुसार, जोकिया गांव का एक बाइक सवार युवक जिसकी पहचान श्रवण कुमार तांती के रूप में किया गया, वीरपुर की ओर से बेगूसराय जा रहा था. इसी दौरान वीरपुर किसान भवन के समीप एक बच्ची को ठोकर मारते हुए तेज गति से भागते हुए अनियंत्रित होकर वीरपुर खैय पुल के निकट पीछे से ई-रिक्शा में ठोकर मार दिया. जिससे बाइक सवार युवक बुरी तरह घायल हो गया.
घटना की सूचना पाकर स्थानीय ग्रामीणों ने बाइक सवार जख्मी युवक को पीएचसी में इलाज हेतु लाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था देखते हुए उसे सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया. वहीं जख्मी बच्ची के बारे में बताया गया कि वह आंगनबाड़ी केंद्र से पढ़कर वापस अपने घर की ओर जा रही थी. इसी दौरान बाइक सवार युवक ने ठोकर मार दी. जख्मी बच्ची की पहचान वीरपुर पूर्वी के वार्ड संख्या 7 निवासी स्वर्गीय विनोद महतों के करीब 5 वर्षीय पुत्री स्नेहा गांधी के रूप में की गई है.
पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जप्त कर लिया है. वहीं इस सड़क दुर्घटना में एक अन्य बच्ची एवं एक महिला को भी मामूली रूप से चोट लगी है. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि जख्मी बच्ची बेहद गरीब परिवार से है. उसको समुचित इलाज कराने की जरूरत है।स्थानीय चिकित्सक के द्वारा उसका इलाज किया गया है. उसकी सिर में गंभीर रूप से चोट लगी है. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.