Abhi Bharat

बेगूसराय : हरियाणा से लाई गई एक ट्रक विदेशी शराब जप्त, चालक गिरफ्तार

बेगूसराय शराब कारोबार पर कड़ाई से रोक लगाने के लिए काम कर रही एंटी लीकर टास्क फोर्स (एएलटीएफ) की टीम ने मंगलवार को एक ट्रक विदेशी शराब बरामद किया है.

बताया जाता है कि चीनी मिट्टी के बेसिन में छुपा कर यह शराब हरियाणा से लाया गया तथा बेगूसराय जिला मुख्यालय में एनएच-31 के किनारे महमदपुर में अगले डिलीवरी प्वाइंट पर जाने के लिए रुका हुआ था. इसी दौरान पटना से पहुंची एएलटीएफ ने शराब लदा ट्रक जब्त किया है. मौके पर से ट्रक चालक हरियाणा के जिंद निवासी देवेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया गया है.

वहीं पुलिस सूत्रों के अनुसार, एएलटीएफ टीम को सूचना मिली थी कि हरियाणा से एक बड़ा तस्कर शराब लेकर बेगूसराय आ रहा है. सूचना मिलते ही टीम एक्टिव हो गई, सूचना के सत्यापन के बाद स्थानीय पुलिस के सहयोग से चिन्हित ट्रक का पीछा कर दबोच लिया गया है. ट्रक की तलाशी के दौरान बेसिन की खेप में छिपा कर रखा गया 179 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद किया है. एएलटीएफ के अधिकारियों ने बताया कि जब्त शराब, ट्रक एवं गिरफ्तार चालक को बेगूसराय पुलिस को सौंप दिया गया है. नगर थानाध्यक्ष रामनिवास ने बताया कि गिरफ्तार चालक से पूछताछ के आधार पर शराब तस्करों के स्थानीय नेटवर्क की तलाश की जा रही है. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.