नालंदा : जिले का एक ऐसा गांव जहां सऊदी अरब की तर्ज पर एक दिन पहले मनायी गई ईद
नालंदा जिला के सिलाव प्रखंड के बड़ाकर गांव में सोमवार को ईद का पर्व मनाया गया. सुबह लोगों ने मस्जिद में ईद की नमाज अदा कर एक दूसरे के गला लगकर ईद की बधाई दी.
बता दें कि यहां के लोग सऊदी अरब के तर्ज पर रोजा रखते हैं और सऊदी अरब के हिसाब से ही ईद मनाते हैं. यह परंपरा यहां सदियों से चली आ रही है. यही कारण है कि इस बार भी यहां के लोगों ने भारत के हिसाब से एक दिन पहले ईद की नमाज अदा कर ईद मनाई.
इस मौके पर मो अली अहमद ने बताया कि यहां के ज्यादातर लोग एक दिन पहले से रोजा को रखता है यही कारण है की एक दिन पूर्व ईद मनाया जाता है. बताते चले की बड़ाकर गांव के अधिकांश लोग सऊदी अरब में रहते हैं, यही कारण है की यहां के लोग एक दिन पूर्व ईद मनाते हैं. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.