Abhi Bharat

कैमूर : भभुआ में आर्थिक रूप से तंग और कमजोर बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा दे रहा एक युवक पंकज कुमार

रजनीश कुमार गुप्ता

देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरु की जयंती के अवसर जहाँ पुरे देश भर में बाल दिवस मनाया जाता है. सभी निजी स्कूल से लेकर सरकारी स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं. अधिकारीयों द्वारा बच्चों के बारे में लम्बी-चौड़ी भाषण बाजी की जाती है. लेकिन उन गरीब और अर्थिर रूप से तंग परिवार के बच्चो के बारे में कोई यह नहीं कहता कि उन्हें कैसे अच्छी पढाई उपलब्ध करायी जाए. वहीं कैमूर जिलें में एक युवक भभुआ में उन बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा दे रहा है जो बच्चे स्कूल में कमजोर हैं लेकिन आर्थिक तंगी के कारण ट्यूशन नहीं कर सकते हैं.

भभुआ निवासी पंकज कुमार आज जिले में एक मिसाल के रूप में उभर रहा है. जो आर्थिक रूप से तंग परिवार के बच्चो को न सिर्फ मुफ्त में ट्यूशन उपलब्ध करता है बल्कि उन्हें जरूरत के हिसाब कॉपी-किताबे और कलम आदि पठन-पाठ्य सामग्री भी उपलब्ध कराता है. पेशे से एक मामूली शिक्षक पंकज कुमार पिछले कई सालो से ऐसा कर रहा है. पंकज का यह जज्बा यहाँ तक पहुँच गया है कि अब वह बच्चों को स्कूली पढाई के साथ साथ उन्हें कम्प्यूटर शिक्षा भी दे रहा है. पंकज ने इसके लिए बजाप्ते एक इंस्टिट्यूट भी खोल रखा है. जिसमे वे बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा देते हैं.

इस सम्बन्ध में पूछे जाने पर पंकज कुमार कहते हैं कि आज के समय युवा पीढ़ी मोबाइल और इन्टरनेट पर अपना कीमती समय फिजूल में चैटिंग कर बर्बाद कर दे रहे हैं. ऐसे में खाली समय में अपनी शिक्षा और सामर्थ्य के हिसाब से गरीब और तंगी झेल रहे असमर्थ परिवार के बच्चो को अगर वे शिक्षित कर दें रहे हैं ताकि आने वाले समय में एक शिक्षित समाज का निर्माण हो सकें. वहीं पंकज कुमार के इस जज्बे और साहस को अब स्थानीय लोग भी कद्र कर रहे हैं और उसकी जमकर सराहना करते हैं.

You might also like

Comments are closed.