नालंदा : स्वास्थ्य मेला का नगर विधायक ने किया उद्घाटन, आम लोग रहे दूर सेविका-सहायिका की रही भीड़
नालंदा में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर 18 से 22 अप्रैल तक सभी प्रखंडों में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में गुरुवार को बिहारशरीफ के आईएमए हॉल में आयुष्मान भारत ब्लॉक स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन नगर विधायक डॉ सुनील कुमार द्वारा किया गया. प्रचार प्रसार की कमी या विभाग के आदेश की खानापूर्ति के लिए मेला में आम लोगों की भागेदारी कम दिखी.
नगर विधायक श्री कुमार ने कहा कि आज आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में सदर अस्पताल बिहारशरीफ के द्वारा स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया है. इस तरह के स्वास्थ्य मेले के आयोजन से हमारे शहर वासियों और जिलेवासियों को स्वास्थ्य लाभ की जानकारी मिल सकेगा, अब तो सरकारी सुविधाएं भी काफी बढ़ गई है.
बता दें कि इस मेले में कुल 17 स्टॉल लगाए गए हैं. जहां इलाज के साथ साथ अन्य तरह की जानकारियां लोगों को दी जा रही है. इसके अलावे आयुष्मान भारत कार्ड बनाने का भी कार्य किया जा रहा है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.