Abhi Bharat

कैमूर : एकलव्य राज्य आवासीय कुश्ती प्रशिक्षण केंद्र बिछिया में 19 प्रशिक्षु खिलाड़ियों का हुआ चयन

कैमूर जिले के दुर्गावती प्रखंड अंतर्गत एकलव्य राज्य आवासीय कुश्ती प्रशिक्षण केंद्र बिछिया में खेल पदाधिकारी की मौजूदगी में 19 प्रशिक्षु खिलाड़ियों का चयन किया गया. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की तरफ से मेडिकल टीम भी मौजूद रही.

बताते चलें कि एकलव्य आवासीय कुश्ती प्रशिक्षण केंद्र बिछियां व्यामशाला जो कि कला संस्कृति युवा विभाग द्वारा मुख्यमंत्री खेल विकास योजना अंतर्गत संचालित है. गौरतलब है कि बिछियां व्यायामशाला में 24 बच्चों के लिए पद सृजित है लेकिन अभी तक सिर्फ पांच बच्चे ही नियुक्त किए गए थे. वहीं आज इस व्यायामशाला में खेल पदाधिकारी ओम प्रकाश कुमार, तकनीकी पदाधिकारी अरुण सिंह व रामचरण सिंह की मौजूदगी में 19 प्रशिक्षु बच्चों का ट्रायल कराने के बाद चयन किया गया.

इस दौरान मौके पर शत्रु हरण इंटर स्तरीय विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मनोज शर्मा प्रशिक्षक अजय कुमार, महावीर, अवधेश, विनय, संतोष सिंह, मिथिलेश सिंह, कौशल, बलवंत सिंह, मुखीद अली, अजीत के साथ अन्य लोग उपस्थित रहे. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.