मोतिहारी : शराबबंदी को सफल बनाने को लेकर संग्रामपुर पुलिस ने शुरू की अनोखी पहल, चहुंओर हो रही प्रशंसा
मोतिहारी/पूर्वी चंपारण जिले संग्रामपुर प्रखण्ड अन्तर्गत उत्तरी बरियरिया पंचायत में गुरुवार को मंदिर परिसर में लोगों की भारी भीड़, उपस्थित थानाध्यक्ष एवं गणमान्य लोगों की मौजूदगी में शराबबंदी को सफल बनाने का ग्रामीणों ने शपथ लिया. सभी ने कहा कि “हम सभी ईश्वर की शपथ लेते हैं कि न शराब बनायेंगे, न शराब बेचेंगे और न शराब पियेंगे.”
बता दें कि इस पंचायत के वार्ड संख्या 14 में स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में सैकड़ों ग्रामीणों ने पुलिस पदाधिकारी एवं गणमान्य लोगों के समक्ष देशी चुलाई शराब न बनाने, न बेचने और नहीं पीने का शपथ लिया. शराबबंदी की सफलता को लेकर संग्रामपुर थानाध्यक्ष गौतम कुमार के पहल पर ग्रामीणों की एक महत्ती बैठक केसरिया विधानसभा के वरीय समाजसेवी पूर्व मुखिया यतीन्द्र कुमार कश्यप की अध्यक्षता में गुरुवार को आयोजित की गई.
बैठक में देशी चुलाई शराब नहीं बनाने, उसकी बिक्री नहीं करने एवं उसे नहीं पीने का फैसला सामाजिक स्तर पर लिया गया. बैठक में सर्वसम्मति से यह भी तय हुआ कि जो व्यक्ति शराब निर्माण, बिक्री और पीने के कार्य मे संलिप्त पाया जायेगा उसका समाजिक स्तर पर बहिष्कार किया जाएगा.
शराब बेचने या पीने के दौरान पकड़े जाने पर सामाजिक प्रतिष्ठा होती है धुमिल
बैठक के दौरान पूर्व मुखिया श्री कश्यप ने कहा कि शराब पीने से कई तरह की बीमारियां होती है. इतना ही नहीं शराब के साथ या पीने के बाद पकड़े जाने पर सामाजिक प्रतिष्ठा में गिरावट के साथ ही जेल तक जाना पड़ता है. उन्होंने कहा कि शराब का बहिष्कार कर सामाजिक व ग्राम स्तर पर बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल की जा सकती है. वहीं थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने ग्रामीणों से कहा कि शराब मामले में पुलिस त्वरित करवाई कर रही है. शराब पीने व शराब कारोबार में जुड़े लोग इस धंधा को छोड़कर रोजीरोटी के लिए कोई दूसरा काम करें ताकि भावी पीढ़ी में गुणात्मक सुधार हो सके. थानाध्यक्ष ने कहा कि पुलिस शराब कारोबार से जुड़े लोगों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शेगी. उन्होंने लोगों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इस अतिमहत्वाकांक्षी योजना को पूर्णतः सफल बनाने में सहयोग करने का आग्रह किया.
इस ऐतिहासिक क्षण का गवाह बने ये लोग
मौके पर सरपंच प्रतिनिधि राजकिशोर सहनी, रंजीत पासवान, वकील सहनी, बब्लू पाण्डेय, नाबालिक गिरी, कुमार दीपेंद्र, राहुल सिंह, विकलेश कुमार एवं चन्देश्वर कुशवाहा सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे. संग्रामपुर थानाध्यक्ष द्वारा शराबबंदी की सफलता को लेकर चलाये जा रहे इस कार्यक्रम की लोग चहुंओर प्रशंसा कर रहे हैं. (मधुरेश प्रियदर्शी).
Comments are closed.