नालंदा : रामनवमी के मौके पर मदिरों में ध्वजा रोपण कर लोगों ने की सुखमय जीवन की कामना
नालंदा में रामनवमी के मौके पर शहर के धनेश्वरघाट अंबेर चौक सोहसराय समेत विभिन्न मंदिरों में अहले सुबह से ही पूजा अर्चना के लिए भक्तों की भारी भीड़ देखी गई.
लोगों ने मंदिरों में महावीरी ध्वजा का रोपण कर अपने परिवार के सुखमय जीवन की कामना की. साथ ही राम भक्त हनुमान की भी पूजा किया. श्रद्धालुओं के लिए धनेश्वर घाट हनुमान मंदिर में मंदिर कमेटी द्वारा विशेष व्यवस्था की गई थी.
हनुमान मंदिर के पुजारी ने बताया कि खास यह कि इस बार त्रिवेणी, रवि पुष्प, सुकर्मा और श्रीवस्त योग में रामनवमी की पूजा हो रही है. ऐसा संयोग काफी सालों बाद बना है. इसी दिन भगवान श्रीराम का जन्म हुआ था. भगवान राम को विष्णु का अवतार माना जाता है. धरती पर असुरों का संहार करने के लिए भगवान विष्णु ने त्रेतायुग में श्रीराम के रूप में मानव अवतार लिया था. भगवान राम को मर्यादा पुरुषोत्तम कहा जाता है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.