सीवान : जेआर कान्वेंट इंटर फुटबॉल टूर्नामेंट में रेड हाउस ने 2-0 से एलो हाउस को हरा फाइनल कप पर जमाया कब्जा
निलेश कुमार श्रीवास्तव
सीवान के दरौली स्थित सुनिता एजुकेशनल ट्रस्ट के तत्वावधान में दोन के द्रोड़ाचार्य स्टेडियम में रविवार को जेआर कान्वेंट इंटर फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच रेेड हाउस वनाम एलो हाउस के बीच खेला गया. जिसमें रेड हाउस की टीम ने एलो हाउस को 2-0 से हरा विजेता कप पर कब्जा जमा लिया.
विजेता टीम को विजेता कप व उप विजेता कप को उपविजेता टीम को मुख्य अतिथि द्वारा दिया गया. बेस्ट ऑफ़ प्ललेयर व बेस्ट ऑफ टूूर्ननामेंट का अवार्ड रेेड हाउस के मेराज अली व अमन यादव को दिया गया. खेल को मुख्य अतिथि डाक्टर राजन कल्याण सिंह व डाक्टर आनंद कुमार सिंह व जेआरसी के संरक्षक सह चेयरमैन कुमार बिहारी पांडेय सहित अन्य आगत अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया गया. चेयरमैन ने कुमार बिहारी पांडेय खिलाड़ियों को उत्साह करते हुए कहा कि जीवन को उज्ज्वल बनाना है तो चलते रहो. खेल की शुरूआत में दोनों टीमें एक दूसरे पर भारी रहीं. मध्यांतर तक दोनों टीमो में से कोई भी टीम किसी तरफ गोल नहीं कर पाई. मध्यांतर के बाद उतरी दोनों टीमो में से रेड हाउस के 9 व 15 नंबर के खिलाड़ी लगातार दो गोल एलो हाउस के तरफ दाग कर 2-0 से बढ़त बना लिया जो खेल समाप्त तक बढ़त बनाए रहा. दोनों खेल के मुख्य रेफरी बीएस नायक ने बताया कि फाइनल मैच डेढ़ घंटा का हुआ.
खेल रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट के कोच संजय पाठक राष्ट्रीय खिलाड़ी सलमा खातुन, ममता कुमारी, राधा कुमारी के देख रेख में हुआ. इस अवसर पर चेयरमैन की पत्नी संगीता पांडेय, प्रबंधक अनिश कुमार पांडेय, संजय कुमार पांडेय, राजकेश्वर भारती, विश्व प्रकाश वर्मा, हितेश चौबे व सुनिता भगत सहित सभी शिक्षक-शिक्षका और छात्र-छात्राओं व दर्शक उपस्थित रहें.
Comments are closed.